Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Election Result 2024: हारकर भी रामकृपाल ने कायम रखा पुराना रिकॉर्ड, जीतकर भी रविशंकर प्रसाद इस मामले में पिछड़े

    Updated: Wed, 05 Jun 2024 06:02 PM (IST)

    Bihar Lok Sabha Result 2024 पाटलिपुत्र संसदीय सीट से रामकृपाल यादव (Ram Kripal Yadav) ने अपना पुराना रिकॉर्ड लगभग कायम रखा है। रामकृपाल यादव को 2019 की तुलना में मात्र दो हजार वोट ही कम आए लेकिन वे हार गए। वहीं पटना साहिब से भाजपा के रविशंकर प्रसाद को 19 हजार वोट कम मिले। 2019 में पटना साहिब से भाजपा के रविशंकर प्रसाद को 6.07 लाख वोट मिले थे।

    Hero Image
    रामकृपाल यादव ने अपना पुराना रिकॉर्ड कायम रखा (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। Patlipura Lok Sabha Result 2024: पाटलिपुत्र संसदीय सीट से रामकृपाल यादव (Ram Kripal Yadav) ने अपना पुराना रिकॉर्ड लगभग कायम रखा है। रामकृपाल यादव को 2019 की तुलना में मात्र दो हजार वोट ही कम आए लेकिन वे हार गए। वहीं पटना साहिब से भाजपा के रविशंकर प्रसाद को 19 हजार वोट कम मिले। कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अविजित कुशवाहा 2019 में कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा से 1.22 लाख वोट अधिक लाकर चुनाव हार गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविशंकर प्रसाद को पिछली बार से कम वोट

    2019 में पटना साहिब से भाजपा के रविशंकर प्रसाद को 6.07 लाख वोट मिले थे। इस बार 5.88 लाख वोट लाकर विजयी हुए। रविशंकर प्रसाद इस बार वोट पाने के मामले में 2019 की तुलना में पिछड़ गए।

    रामकृपाल ने कायम रखा पुराना रिकॉर्ड

    पाटलिपुत्र से भाजपा के रामकृपाल को 5.09 लाख वोट मिला था। इस बार वे 5.06 लाख वोट पर सिमट गए। इनके खिलाफ मीसा भारती 5.84 लाख वोट लाकर पहली बार राजद को जीत दिलाने कामयाब हुई। 2019 में मीसा को 4.70 लाख वोट मिला था। पिछले चुनाव की तुलना में मीसा को 1.14 लाख अधिक वोट प्राप्त हुए।

    ये भी पढ़ें

    Saran Lok Sabha Result: सारण सीट पर रोहिणी आचार्य ने सबको चौंकाया, राजीव प्रताप रूडी की बढ़ाई टेंशन

    Pappu Yadav Result: पूर्णिया में जीते पप्पू यादव, लोगों के सामने बता दिया अपना अगला प्लान; कहा- मैं अब...