Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: संजीवनी बनी 'ई-संजीवनी', घर बैठे हर रोज 20 हजार मरीज वीडियो कॉल पर ले रहे डॉक्टर्स से परामर्श

    By Sunil RajEdited By: Roma Ragini
    Updated: Thu, 19 Jan 2023 04:23 PM (IST)

    e Sanjeevani app-स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि टेली मेडिसीन और ई-संजीवनी एप से बिहार के औसतन 20 हजार मरीज प्रतिदिन ओपीडी सेवा का लाभ ले रहे हैं। पिछले डेढ़ साल में टेली मेडिसीन सेवा का 29.10 लाख मरीजों ने लाभ लिया है।

    Hero Image
    बिहार में ई संजीवनी एप के जरिए ऑनलाइन ओपीडी की सुविधा

    राज्य ब्यूरो, पटना। स्वास्थ्य विभाग के ऑनलाइन ओपीडी सेवा 'ई-संजीवनी' के प्रति लोगों का रुझान बढ़ रहा है। अब प्रतिदिन लगभग 20 हजार मरीज वीडियो कॉल पर डॉक्टर से परामर्श ले रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ई-संजीवनी एप से महज 25 दिनों में 64 हजार 500 सौ मरीज इस सेवा का लाभ ले चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मरीजों को अस्पताल में लंबी लाइन न लगाना पड़े, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए ई-संजीवनी एप लांच किया। जिससे घर बैठे मरीज डॉक्टर से परामर्श ले सके। अब स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि टेली मेडिसीन और ई-संजीवनी एप से बिहार के औसतन 20 हजार मरीज प्रतिदिन ओपीडी सेवा का लाभ ले रहे हैं।

    मरीजों के लिए यह सेवा सोमवार से शनिवार के बीच सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक उपलब्ध कराई गई है। इस दौरान ओपीडी में बैठे डॉक्टर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मरीजों को आवश्यक परामर्श देते हैं।

    विभाग के अनुसार टेली मेडिसीन सेवा को शुरू हुए डेढ़ साल से अधिक समय बीत चुका है। इस बीच करीब 29.10 लाख मरीजों ने ऑनलाइन सेवा का लाभ लिया है, जबकि ई-संजीवनी एप से महज 25 दिनों में 64 हजार पांच सौ मरीज इस सेवा का लाभ ले चुके हैं।

    गांव में एनएम कराती हैं डॉक्टर से बात

    राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने बताया कि टेली मेडिसीन सेवा के लिए मरीज को अपने गांव के स्वास्थ्य उपकेंद्र पर जाना होता है। वहां पर एएनएम या सीएचओ मरीजों की डॉक्टरों से वीडियो कॉन्फ्रेंस से बात कराते हैं और डॉक्टर उन्हें उचित परामर्श देते हैं। अब शहरों में ई-संजीवनी के माध्यम से ओपीडी की सेवा घर बैठे दी जा रही है।

    संजय कुमार सिंह ने बताया कि ई-संजीवन एप को कोई भी व्यक्ति एप स्टोर से डाउनलोड कर सकता है। संबंधित व्यक्ति को संजीवनी एप पर अपने मोबाइल से रजिस्टर्ड करना होगा। इसके बाद उसकी बारी आने पर वह वीडियो कॉल कर अपना हाल बता डॉक्टरी परामर्श ले सकता है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है आने वाले समय में इस सेवा का लाभ अधिक से अधिक मरीज लेने लगेंगे।

    ऐसे प्राप्त करें वीडियो कॉल पर ओपीडी का लाभ

    • प्ले स्टोर से ई-संजीवनी एप डाउनलोड करें l
    • मोबाइल नंबर से एप पर रजिस्टर्ड करें l
    • रजिस्ट्रेशन के साथ टोकन नंबर आएगा l
    • टोकन नंबर मिलते ही लॉग-इन कर अपनी बारी की प्रतीक्षा करें l
    • बारी आने पर वीडियो कॉल कर डाक्टरी से परामर्श लें।