Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरक्षण पर संघ के बयान पर NDA में रार, पासवान ने जताया एतराज

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Mon, 23 Jan 2017 08:48 PM (IST)

    संघ के प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने हाल ही में आरक्षण खत्म करने के संबंध में बयान दिया था। इसका केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने विरोध किया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    आरक्षण पर संघ के बयान पर NDA में रार, पासवान ने जताया एतराज

    पटना [जेएनएन]। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य के आरक्षण पर दिए हालिया बयान पर विपक्ष तो हमलावर है ही, भाजपा के सहयोगी लोजपा ने भी इसपर आपत्ति जताई है। लोजपा सुप्रीमो व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने सवाल किया है कि ऐसे बयान चुनावों के दौरान क्यों दिए जाते हैं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामविलास पासवान ने आरक्षण पर आरएसएस के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इसी तरह का बयान बिहार चुनावों में एनडीए को महंगा साबित हुआ था। पासवान बोले, ''वर्तमान आरक्षण व्यवस्था को रद करने के किसी भी प्रयास का लोजपा 'जोरदार' विरोध करेगी।

    यह भी पढें: केसी त्यागी ने कहा, दो बड़ी पार्टियों के अहम की वजह से यूपी में गठबंधन नहीं हुआ

    रामविलास पासवान ने डैमेज कंट्रोल का प्रयास करते हुए कहा कि अारएसएस एक स्वतंत्र संगठन है। फिर भी एेसे बयान दिए ही क्यों जाते हैं। कहा, 'पिछली बार आरएसएस ने बिहार चुनावों के दौरान इसी तरह के बयान दिए थे। इस बार उत्तर प्रदेश चुनावों के दौरान ऐसा बयान सामने आया है। इससे लोग भ्रमित होंगे।'

    यह भी पढें: लालू के एक और दामाद की राजनीति में इंट्री, सपा से लड़ेंगे विस चुनाव

    यह कहा था मनमोहन वैद्य ने

    विदित हो कि संघ के प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में कहा कि आरक्षण को खत्म कर ऐसी व्यवस्था लाने की जरूरत है जिसमें सबको समान अवसर और शिक्षा मिले। वैद्य ने कहा कि आरक्षण से अलगाववाद बढ़ता है, इसीलिए एक वक्त के बाद आरक्षण को खत्म कर देना चाहिए।