Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air India: एअर इंडिया दिल्ली-पटना फ्लाइट के यात्रियों को हवा में लगे झटके, चीखने-चिल्लाने लगे यात्री

    By PRASHANT KUMAREdited By: Rajat Mourya
    Updated: Tue, 24 Jun 2025 08:15 PM (IST)

    दिल्ली से पटना आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में हवा में तेज झटके महसूस हुए, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई। एक महिला कॉरिडोर में गिर गई और लगेज बॉक्स के कुछ हिस्से टूट गए। हालांकि, पायलट ने तुरंत स्थिति को संभाला, जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली।   

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, पटना। एअर इंडिया के विमान (Air India Flight) से मंगलवार को दिल्ली से पटना आ रहे यात्रियों को हवा में तेज झटके महसूस हुए, जिससे उनकी सांसें अटक गईं। कुछ पल के लिए यात्री चीखने-चिल्लाने लगे थे।

    झटके से एक महिला भी कॉरिडोर में गिर पड़ी। सीट के ऊपर लगेज बाक्स के कई बीट भी टूटकर गिर गए। हालांकि, पायलट ने जल्द स्थिति संभाल ली। इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।

    दरअसल, फ्लाइट संख्या एआइ-0407 ने एक घंटे की देरी से दोपहर 2:40 बजे दिल्ली से उड़ान भरी थी। विमान करीब एक घंटे का सफर तय कर चुका था। यात्रियों को कुर्सी की पेटी बांधने का संकेत भी समाप्त हो चुका था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शौचालय जाने की अनुमति भी दी गई थी। क्रू-मेंबर जलपान करा रहे थे। तभी विमान में झटका लगने लगा। शौचालय से निकल कर सीट पर जा रही महिला यात्री कॉरिडोर में गिर गईं। क्रू-मेंबर भी कुर्सियां पकड़ कर खड़े हो गए। सिर के ऊपर बीट गिरने से यात्री और सहम गए।

    पायलट ने स्थिति संभाल ली और क्रू-मेंबर यात्रियों को सीट बेल्ट बांधने में सहयोग करने लगे। थोड़ी ही देर में स्थिति सामान्य हो गई।

    पायलट ने एयर टर्बुलेंस के कारण यात्रियों को हुई परेशानी के लिए क्षमा भी मांगी। यात्री अभय कुमार भारती ने बताया कि वे कई वर्षों से हवाई यात्रा कर रहे हैं, लेकिन यह उनके लिए डरावना अनुभव था। अपराह्न 4.10 बजे पटना एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग हुई।