Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिश्यू पेपर पर एक शब्द लिख फ्लाइट के सभी यात्रियों को चौंका देता है, कौन जाता है बाथरूम? पटना पुलिस परेशान

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 06:19 PM (IST)

    टिश्यू पेपर पर बम लिख कर फ्लाइट के शौचालय में फेंकने की वारदात के बाद एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने जांच तेज कर दी है। यह वारदात लगातार दूसरी बार हुई है। माना जा रहा है कि यह किसी शरारती तत्व की हरकत है। पुलिस फ्लाइट में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।

    Hero Image
    टिश्यू पर बम लिख जेब में लेकर शौचालय गया था यात्री। सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, पटना। लगातार दूसरी बार टिश्यू पेपर पर बम लिख कर फ्लाइट के शौचालय में फेंकने की वारदात के बाद एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने जांच तेज कर दी है। माना जा रहा है कि यह किसी शरारती तत्व की हरकत है, जो फ्लाइटों में सफर करने के दौरान टिश्यू फेंक रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिश्यू पेपर फेंक कर सीट पर लौट आता

    वह जेब में टिश्यू पेपर पर बम लिख कर रखता है। टेकआफ होने के बाद बाथरूम में जाता है और मौका मिलते ही टिश्यू पेपर फेंक कर सीट पर लौट आता है। सूत्रों के मुताबिक, एयरपोर्ट पुलिस ने पांच जून को अहमदाबाद-पटना की फ्लाइट संख्या 6ई-921 और 31 अक्टूबर 2024 को पटना एयरपोर्ट पर लैंड हुई बेंगलुरु की फ्लाइट 6ई-6256 के यात्रियों एवं क्रू मेंबर की सूची मांगी है।

    विमान में लगे सीसी कैमरों के फुटेज की भी मांग

    साथ ही दोनों वारदातों के समय का विमान में लगे सीसी कैमरों के फुटेज की भी मांग की है। दोनों विमान इंडिगो के थे। उक्त दोनों तिथियों को सफर कर रहे यात्रियों की सूची का मिलान कराया जाएगा। पुलिस को यकीन है कि दोनों वारदातों में एक ही शख्स का हाथ है।

    पायलट ने देखा था फेंका हुआ टिश्यू

    बुधवार को अहमदाबाद-पटना विमान में पायलट ने टिश्यू पर चित्र और आपत्तिजनक शब्द लिखा देख वाराणसी एटीसी को सूचना दी और वहां से पटना एटीसी को खबर की गई। जब पायलट ने टिश्यू देखा था, तब विमान वाराणसी से गुजर रहा था।

    सीआइएसएफ और एटीएस की टीम ने की घेराबंदी

    पटना पहुंचने से पहले सीआइएसएफ और एटीएस की टीम ने घेराबंदी कर दी। फ्लाइट के लैंड होते ही उसे आइसोलेशन में ले जाया गया और हरेक यात्री के सामान की गहनता से जांच की गई। चार घंटे की जांच के बाद सुरक्षाकर्मी विस्फोटक नहीं होने को लेकर आश्वस्त हुए, तब फ्लाइट को वापस भेजा गया।

    क्रू मेंबर मिला कर 195 लोग सवार थे

    इसमें यात्री और क्रू मेंबर मिला कर 195 लोग सवार थे। वहीं, 31 अक्टूबर 2024 को बेंगलुरु से पटना आ रही फ्लाइट में बाथरूम में एयर होस्टेज को बम लिखा टिश्यू पेपर मिला था।