Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chirag Paswan के 'इंविटेशन' का इंतजार कर रहे Pashupati Paras, कहा- प्यासा कुएं के पास जाता है...

    Updated: Fri, 10 May 2024 07:36 PM (IST)

    रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस ने कहा कि चिराग उम्र और रिश्ते में हमसे छोटे हैं। उन्हें मेरे पास आना चाहिए। रालोजपा के अध्यक्ष ने कहा- प्यासा कुआं के पास जाता है। जरूरत चिराग को है। वह मेरे पास आएं। आज भी राजग के कई उम्मीदवारों से हमारी बातचीत हुई है जहां बुलाया जाता है हम प्रचार के लिए जाते हैं।

    Hero Image
    चिराग पासवान के 'इंविटेशन' का इंतजार कर रहे पशुपति पारस (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। Pashupati Paras On Chirag Paswan रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा है कि वे बिन बुलाए मेहमान की तरह चिराग के लिए वोट मांगने हाजीपुर नहीं जाएंगे। वे शुक्रवार को यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि पारस हाजीपुर के सांसद हैं, लेकिन इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। वहां से लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान चुनाव लड़ रहे हैं।

    'चिराग इसी रास्ते से एयरपोर्ट जाते हैं...'

    पारस ने चिराग के इस दावे को पूरी तरह गलत बताया कि फोन करने के बावजूद वे उनके पक्ष में प्रचार करने नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा- हम पार्टी के प्रदेश कार्यालय में रहते हैं। इसी रास्ते से चिराग प्रतिदिन एयरपोर्ट जाते हैं। अगर उन्हें बुलाना होता तो हमारे पास आते। कहते कि चाचा हाजीपुर चलिए।

    'चिराग उम्र में मुझसे छोटे हैं'

    पारस ने आगे कहा, चिराग उम्र और रिश्ते में हमसे छोटे हैं। उन्हें मेरे पास आना चाहिए। रालोजपा के अध्यक्ष ने कहा- प्यासा कुआं के पास जाता है। जरूरत चिराग को है। वह मेरे पास आएं। आज भी राजग के कई उम्मीदवारों से हमारी बातचीत हुई है, जहां बुलाया जाता है, हम प्रचार के लिए जाते हैं।

    'हम राजग के पुराने सहयोगी हैं'

    पशुपति पारस ने कहा कि हम राजग के पुराने सहयोगी हैं। उम्र भर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रहेंगे। 12 मई को पटना में हो रहे प्रधानमंत्री के रोड शो में रालोजपा एवं दलित सेना के नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे। हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास करते हैं। इस नाते पार्टी एवं दलित सेना के सभी प्रखंड एवं जिलाध्यक्ष राजग उम्मीदवारों के पक्ष में जनसंपर्क एवं प्रचार कर रहे हैं।

    संवाददाता सम्मेलन में प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेश्वर सिंह, अम्बिका प्रसाद बिनू, देवजानी मित्रा, मुख्य प्रवक्ता चंदन सिंह, रंजीत पासवान सहित अन्य नेता उपस्थित थे।

    ये भी पढ़ें- PM Modi: ...तो इसलिए पटना में डेरा डाल रहे मोदी, खेल बिगाड़ने में लगे इक्का-दुक्का बागी!

    ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: 'तेजस्वी में दिख रही बौखलाहट', हाजीपुर में गरजे चिराग; कुशवाहा समाज पर भी की टिप्पणी