Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: क्या महागठबंधन से बन पाएगी बात? चुनाव से पहले पारस ने कर दी बड़ी घोषणा

    राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) ने बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर अपने संगठन को मजबूत करने और चुनावी तैयारियों को लेकर व्यापक रणनीति बनाई है। पार्टी अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने घोषणा की कि 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर पटना के बापू सभागार में पार्टी एवं दलित सेना की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

    By Dina Nath Sahani Edited By: Mukul Kumar Updated: Sat, 29 Mar 2025 07:32 PM (IST)
    Hero Image
    चुनाव से पहले पारस ने कर दी बड़ी घोषणा

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव है। इस बीच, अब तक यह फाइनल नहीं हो पाया है कि पारस महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे या अकेले सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे। 

    हालांकि, पारस की पार्टी चुनाव को लेकर काफी एक्टिव है। दरअसल, राष्ट्रीय लोग जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) की कार्य समिति एवं जिला अध्यक्षों की बैठक शनिवार को श्रीकृष्ण चेतना परिषद में हुई।

    इसमें पार्टी ने बिहारविधानसभा की सभी 243 सीटों पर संगठन को मजबूत करने और चुनावी तैयारियों को लेकर व्यापक रणनीति बनायी।

    बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने घोषणा की कि 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर पटना के बापू सभागार में पार्टी एवं दलित सेना की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पूरे बिहार से 20,000 से अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा चुनाव में गठबंधन के सवाल पर राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने पत्रकारों से कहा कि अप्रैल में पार्टी की राष्ट्रीय कार्य समिति, केंद्रीय संसदीय बोर्ड एवं राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई जाएगी।

    इस बैठक में सर्वसम्मति से गठबंधन को लेकर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी तरह चुनाव की तैयारी में जुट हुई है और हमारी पार्टी के लाखों कार्यकर्ता गांव-गांव में संगठन के लिए काम कर रहे हैं।

    क्या बोले सूर्यभान सिंह?

    • इससे पहले केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सूर्यभान सिंह ने कहा कि पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान के सच्चे एवं समर्पित कार्यकर्ता पशुपति कुमार पारस के साथ हैं।
    • बैठक में प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज पासवान, विधान पार्षद भूषण कुमार एवं प्रधान महासचिव केशव सिंह, पूर्व विधायक सुनीता शर्मा, वीरेश्वर सिंह, घनश्याम दाहा, प्रमोद कुमार सिंह, संजू चंद्रा, आकाश यादव, सुरेश साहनी, संजीव रंजन, बिट्टू गुप्ता ने बैठक को संबोधित किया।

    मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह गुड्डू ने रालोजपा की सदस्यता ली

    राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी जिला कार्यालय नवादा में जिलाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

    जिसमें नवादा लोजपा रामविलास के जिला मीडिया प्रभारी धर्मेद्र सिंह गुड्डू अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए।

    इस अवसर पर लोजपा के जिला अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने उन्हें पार्टी का प्रतीक चिह्न गमछा दर पार्टी की सदस्यता दिलाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि गुड्डू के पार्टी में आने से रालोजपा और मजबूत एवं सशक्त होगी।

    मौके पर रालोजपा अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पवन कुमार पंकज, जिला प्रवक्ता पांडेय अमरेंद्र कुमार, नरहट प्रखंड अध्यक्ष सर्वेश पासवान, नारदीगंज प्रखंड के अध्यक्ष अमित कुमार, कार्यालय प्रभारी रौशन कुमार, अभिषेक सिन्हा, धीरज कुमार आदि मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें-

    'जातियों में हेरफेर कर चुनाव में फायदा लेती है नीतीश सरकार', प्रशांत किशोर ने लगाए गंभीर आरोप

    कन्हैया कुमार के सभा मंच को गंगाजल से धोया, आखिर किस बात पर बिहार में गांववालों का फूटा गुस्सा?