Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेलीग्राम App पर पैरेंट्स को दिख गया बहुत कुछ, पटना की लड़की दिल्ली में पढ़ रही थी

    Updated: Mon, 05 May 2025 08:46 PM (IST)

    पटना की एक लड़की लापता हो गई। स्वजनों ने बताया कि वह दिल्ली में रहकर पढ़ती है। परिवार वालों ने पुत्री के लापता होने की सूचना पहले दिल्ली स्थित करोलबाग पुलिस को दी। लड़की के पैरेंट्स का कहना है कि उन्हें टेलीग्राम चैनल से भी काफी कुछ पता चला है।

    Hero Image
    दिल्ली में पढ़ रही नाबालिग लड़की आलमगंज थाना क्षेत्र से लापता हो गई।

    जागरण संवाददाता, पटना सिटी। आलमगंज क्षेत्र से एक नाबालिग के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में दिल्ली पुलिस प्रारंभिक जांच पड़ताल कर चुकी है। आलमगंज थाना में स्वजनों ने नाबालिग पुत्री के लापता होने की प्राथमिकी करा पुलिस से खोजबीन की गुहार लगाई है। प्राथमिकी में नाबालिग दो साथियों को आरोपित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना के आलमगंज में रहता है परिवार

    आलमगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले स्वजनों ने बताया कि नाबालिग पुत्री दिल्ली में रह कर पढ़ाई करती रही थी। बीते दिनों वह घर से निकली और नहीं लौटी। स्वजनों को शक है कि दिल्ली में पुत्री को लाइब्रेरी में मिले दोस्त और कमरा दिलाने वाले दोस्त का षड्यंत्र है।

    दिल्ली पुलिस से भी की गई शिकायत

    टेलीग्राम चैट से स्वजनों को बहुत जानकारी मिली है। स्वजनों ने पुत्री के लापता होने की सूचना पहले दिल्ली स्थित करोलबाग पुलिस को दी। करोलबाग थाना पुलिस एक साथी को बुला कर पूछताछ भी किया है। दिल्ली में करोलबाग पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद स्वजनों को आलमगंज थाना भेज दिया।

    मोबाइल नंबर के आधार पर पड़ताल

    दिल्ली पुलिस ने बताया कि जब नाबालिग आलमगंज थाना क्षेत्र से लापता हुई है, तो मामला वहीं दर्ज होगा। आलमगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि नाबालिग की खोजबीन जारी है। आलमगंज थाना पुलिस दिल्ली पुलिस के संपर्क में रहकर मोबाइल नंबर के आधार पर मामले की पड़ताल की जा रही है।

    मोबाइल मामले में हुई एफआइआर

    पटना-पीडीडीयू रेलखंड पर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित पश्चिमी ओवरब्रिज के समीप चलती ट्रेन में मोबाइल छीनने एवं धक्का-मुक्की में युवती के ट्रेन से नीचे गिरे जाने के मामले में प्राथमिकी करा दी गई है। मामला आरा का है। 

    चचेरे भाई ने दिया बयान

    घायल युवती के चचेरे भाई के बयान पर आरा रेल थाना में हुई प्राथमिकी में अज्ञात बदमाशों को आरोपित किया गया है। लड़की के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। रेल पुलिस तकनीकी सूत्र एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को चिन्हित करने में लगी है। संदेह के आधार पर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

    पटना रेल एसपी ने युवती से की पूछताछ

    कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी चल रही है। इससे पूर्व रविवार काे पटना रेल एसपी अमृतेंदु शेखर व वरीय डीएसपी प्रशांत कुमार ने सदर अस्पताल पहुंच घायल युवती से घटना के बारे में जानकारी ली थी। साथ ही बदमाशों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिए थे।