Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paras Hospital Shootout: सुरक्षा पर सवाल, मुकेश सहनी का आरोप - अपराधियों को संरक्षण दे रही सरकार

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 02:39 PM (IST)

    मुकेश सहनी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा — सरकार अपराधियों को अपने संरक्षण में पाल रही है तभी अस्पताल जैसे सुरक्षित माने जाने वाले स्थान पर भी अपराधी हथियार लेकर घुस जाते हैं और हत्या कर फरार हो जाते हैं। जहां लोग जीवन बचाने आते हैं वहां अब उन्हें मौत मिल रही है।

    Hero Image
    हत्या के बाद का सीसीटीवी फुटेज जिसमें साफ जिख रहा है अपराधी

    डिजिटल डेस्क, पटना। शास्त्रीनगर नगर थाना क्षेत्र के राजाबाजार में अपराधियों ने पारस अस्पताल में घुसकर एक मरीज को गोली मार दी। मरीज को तीन से चार गोली मारी गई है। गोली लगने से कैदी चंदन मिश्रा की मौत हो गई है। इस मामले पर वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा — सरकार अपराधियों को अपने संरक्षण में पाल रही है, तभी अस्पताल जैसे सुरक्षित माने जाने वाले स्थान पर भी अपराधी हथियार लेकर घुस जाते हैं और हत्या कर फरार हो जाते हैं। जहां लोग जीवन बचाने आते हैं, वहां अब उन्हें मौत मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गई। लोग सवाल पूछने लगे कि जिस अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों के लिए कड़ी सुरक्षा होती है, गार्ड हर जगह तैनात रहते हैं, वहां 4–5 अपराधी हथियार लेकर कैसे पहुंच गए?

    कैसे हुई घटना?

    पुलिस की टेक्निकल टीम पारस हॉस्पिटल के कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी फुटेज देखी जिससे पता चला कि अपराधियों की संख्या 4 से 5 थी, जिसमें दो अपराधी इमरजेंसी गेट से जबकि दो ओपीडी गेट से अंदर गया था। बता दे कि कोई भी अपराधी ने अपना चेहरा नहीं ढक रखा था। पुलिस ने डीवीआर को जब्त कर लिया है। घटना के बाद चारों शूटर हाथ मे हथियार लेकर धमकाते हुए मुख्य गेट से बाहर निकले। जो पास के ही समनपुरा गली में भाग गए। पुलिस उस गली में लगे कैमरों को देख रही है। कयास लगाया जा रहा घटना में दो बाइक का इस्तेमाल किया गया था।

    कौन था चंदन

    चंदन मिश्रा पिछले एक दशक से अपराध की दुनिया में सक्रिय था। 2011 में इंडस्ट्रियल थाना क्षेत्र में दो चर्चित हत्याओं में नाम आया। जेल क्लर्क हैदर अली और कारोबारी राजेंद्र केसरी की हत्या का आरोपी। कोर्ट से आजीवन कारावास की सजा पाकर बक्सर जेल में बंद था, बाद में भागलपुर जेल भेजा गया।

    अस्पताल पर सवाल

    राजधानी पटना के सुरक्षित माने जाने वाले निजी अस्पताल पारस हॉस्पिटल में गुरुवार को हुए कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या ने सुरक्षा व्यवस्था, जेल प्रशासन और गैंगवार के नेटवर्क को लेकर कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना को जिस तरीके से अंजाम दिया गया, उससे साफ है कि इसके पीछे एक सुनियोजित साजिश और अस्पताल के भीतर की मिलीभगत भी हो सकता है।

    कांग्रेस ने कहा बिहार का 'गुNDA राज'

    अपने x हैंडल पर कांग्रेस ने लिखा है कि पिछले 17 दिन में 46 मर्डर हुए हैं। अब राजधानी पटना के पारस हॉस्पिटल में बदमाश हथियार लेकर घुसे और गोलियां चलाकर मर्डर कर दिया। बिहार में गुंडा राज है ।