Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pappu Yadav: 'नफरत की राजनीति...', नामांकन से पहले तेजस्वी यादव को लेकर क्या बोले पप्पू? दे दिया ये संदेश

    Pappu Yadav पूर्व सांसद पप्पू यादव ने नामांकन से पहले बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बारे में बयान दिया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी जी नफरत की राजनीति छोड़ देनी चाहिए। पप्पू यादव पूर्णिया से आज नामांकन करेंगे। अब तक की स्थिति के अनुसार वे निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में अपना पर्चा दाखिल करेंगे। पप्पू यादव यहां का तीन-तीन बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

    By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Updated: Thu, 04 Apr 2024 10:52 AM (IST)
    Hero Image
    कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव को लेकर दिया बयान

    डिजिटल डेस्क, पटना। Lok Sabha Election कांग्रेस नेता सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) गुरुवार को पूर्णिया से नामांकन (Purnia Seat Nomination) करेंगे। अब तक की स्थिति के अनुसार वे निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में अपना पर्चा दाखिल करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नामांकन से पहले पप्पू यादव ने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को लेकर बयान दिया है। इससे कांग्रेस (Congress) और राजद (RJD) के बीच टेंशन बढ़ सकती है। 

    पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज का दिन उनकी जिंदगी के अध्याय का है क्योंकि उन्होंने सबका दिल जीता है। उन्होंने कहा कि उन्हें सभी का आशीर्वाद प्राप्त है, वह इंडी गठबंधन की मजबूती के लिए काम करेंगे। 

    देश के अर्थव्यवस्था की बात होनी चाहिए- पप्पू यादव

    उन्होंने कहा कि वह लालू यादव (Lalu Yadav) की दोनों बेटी के लिए मदद करेंगे। कांग्रेस किसी भी कीमत पर स्थापित हो। पप्पू ने कहा कि अब इस देश की युवाओं की, देश के अर्थव्यवस्था की बात होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्णिया सीट को वह नंबर वन करेंगे। 

    इसके अलावा, तेजस्वी यादव को लेकर पप्पू ने कहा कि नफरत की राजनीति छोड़ देनी चाहिए तेजस्वी जी। उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी जी मोहब्बत भी कर लेते इंडी गठबंधन से। आप आए तो मोहब्बत में क्या दिक्कत थी? उन्होंने कहा कि राजनीति में कोई दुश्मनी नहीं होती। हम दोनों को मिलकर काम करना चाहिए। 

    यह भी पढ़ें-

    Banka Lok Sabha Seat: JDU उम्मीदवार के पास कितना बैंक बैलेंस? पांच साल में बढ़ गया 52 लाख कर्ज, ये है डिटेल

    Ara News: EVM की असुरक्षा मामले में DM-SP के बाद SDPO और इंस्पेक्टर पर कार्रवाई, तत्काल प्रभाव से निलंबित करने आदेश