पप्पू यादव या बीमा भारती? पूर्णिया सीट पर कांग्रेस ने खोल दिए पत्ते, कहा- ऑल इज वेल
Akhilesh Prasad Singh बिहार में आईएनडीआईए में सीट बंटवारे को लेकर अभी भी बैठकों का दौर जारी है। उधर राजद सुप्रीमो लालू यादव के सिंबल बांटने के क्रम में अब पूर्णिया सीट पर पेंच फंसता दिख रहा है। यहां कांग्रेस के पप्पू यादव और राजद की ओर से बीमा भारती के चुनाव में उतरने के दावे से सियासी अटकलें तेज हो गई हैं।
एएनआई, नई दिल्ली/पटना। बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले आईएनडीआईए में सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसता दिख रहा है। खासतौर पर पूर्णिया सीट की चर्चा सियासी गलियारों में जोरों पर है। हालांकि, कांग्रेस का कहना है ऑल इज वेल।
दरअसल, बुधवार को दिल्ली में सीट बंटवारे को लेकर हुई बैठक के बाद बिहार कांग्रेस प्रमुख अखिलेश प्रसाद सिंह ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब यह (सीट बंटवारा) होगा, मैं आपको बताऊंगा। सब ठीक है। बैठक की संभावना है। यह (पूर्णिया सीट) है ) तय होगा तेजस्वी ने कह दिया है।
सीट बंटवारे पर बैठक हो सकती है : अखिलेश
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने सीट बंटवारे पर मीडिया से कहा कि अभी कोई इस तरह का नहीं हुआ, जब होगा तो मैं खुद ही आपको बता दूंगा। ठीक है सबकुछ, ऑल इज वेल...।
बैठक और घोषणा होने के सवाल पर सिंह ने कहा कि हो सकती है। क्या मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर बैठक हो सकती है? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि कहां हो सकती है, ये नहीं कह सकते। परंतु बैठक हो सकती है।
पप्पू यादव या फिर बीमा भारती में कौन उतरेगा मैदान में?
पूर्णिया सीट पर पेंच फंसे होने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लास्ट मिनट में जो ये रहता है, ये पूर्णिया या कहीं और का नहीं है, हो जाएगा। तेजस्वी ने खुद ही बोल दिया है।
बता दें कि पूर्णिया सीट पर कांग्रेस पप्पू यादव को चुनाव में उतारना चाहती है। वहीं, चर्चा है कि जदयू छोड़कर राजद में आई बीमा भारती ने पूर्णिया सीट पर राजद की ओर से सिंबल मिलने का बुधवार को दावा किया।
नामांकन के सवाल पर भड़क उठे अखिलेश
बिहार में पहले चरण के नामांकन का 28 मार्च को आखिरी दिन होने के सवाल पर अखिलेश सिंह कुछ भड़क गए। उन्होंने कहा कि आपके पास जितने सवाल हैं, उसमें हर चीज का जवाब देना जरूरी थोड़े ही है।
बीमा भारती ने ठोका दावा
इधर, बीमा भारती ने भी अपने फेसबुक हैंडल पर एक पोस्ट साझा करके पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ने का दावा किया है। बीमा ने अपनी और राजद सुप्रीमो लालू यादव की एक फोटो भी साझा की है।
बीमा ने दावा किया है कि राजद ने उन्हें पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ने के लिए सिंबल दे दिया है। ऐसे में पप्पू यादव का क्या होगा, यह अभी भविष्य की गर्त में है।
लालू यादव के साथ बीमा भारती।
यह भी पढ़ें
Pawan Singh या कोई और..? आरा लोकसभा सीट से कौन होगा महागठबंधन का उम्मीदवार, सस्पेंस बरकरार
Chirag Paswan: जमुई और हाजीपुर फाइनल, अब खगड़िया पर नजरें; चिराग पासवान किस पर खेलेंगे दांव?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।