Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रालोसपा प्रमुख से मिले पप्पू यादव, बोले- कुशवाहा की हत्या कराना चाहती है सरकार

    By Rajesh ThakurEdited By:
    Updated: Sun, 03 Feb 2019 10:36 PM (IST)

    जाप सांसद पप्पू यादव पीएमसीएच में इलाजरत रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा से रविवार को मुलाकात की। उनका हाल-चाल जाना। उनके स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में जानकारी ली।

    रालोसपा प्रमुख से मिले पप्पू यादव, बोले- कुशवाहा की हत्या कराना चाहती है सरकार

    पटना, जेएनएन। जाप सांसद पप्पू यादव पीएमसीएच में इलाजरत रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा से रविवार को मुलाकात की। उनका हाल-चाल जाना। उनके स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में जानकारी ली। बाद में मी‍डिया से बात करते हुए उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि सरकार उपेंद्र कुशवाहा की हत्या कराना चाहती है। उन पर साजिश के तहत पुलिस ने लाठीचार्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पप्पू यादव ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा पर हमला एक सुनियोजित साजिश के तहत हुआ है। इसलिए हम इस घटना की जांच हाईकोर्ट के जज के नेतृत्‍व में कराने की मांग करते हैं। तभी पता चल पायेगा कि इसके पीछे कौन है और इसमें किस–किस लोगों की संलिप्‍तता है।

    उन्‍होंने पूछा कि आखिर ऐसा क्‍या हो गया था कि बिना बातचीत के अचानक से उन पर हमला किया गया। आखिर उन्‍हें एक प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्‍यपाल से मिलने जाने का मौका क्‍यों नहीं दिया गया। यह बेहद गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि बिहार में कोई सुरक्षित नहीं है। आम जनता के साथ अब जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं है। सिर्फ हाजीपुर में बीते कुछ दिनों में 21 से ज्यादा हत्याएं हो चुकी हैं। 

    वहीं उपेंद्र कुशवाहा से मिलने के बाद पप्पू यादव हाजीपुर पहुंचे। वहां उन्होंने ट्रेन दुर्घटना की चपेट में आए लोगों से मुलाकात की। साथ ही सहदेई बुजुर्ग के पास हुई घटना में मृतकों के परिजनों को 25–25 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी। सांसद ने इस रेल दुर्घटना के अधिकारियों और ठेकेदारों की लापरवाही को जिम्‍मेदार ठहराया। उन्‍होंने कहा कि बिहार में ठेकेदारों ने लूट मचाकर रखी है, जिस वजह से यह दुखद घटना हुई। इससे पहले पप्पू यादव ने घटनास्थल का मुआयना किया।