Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar Politics: देर रात लालू और तेजस्वी से मिलने पहुंचे पप्पू यादव, सीट शेयरिंग से पहले सियासी अटकलें तेज

    Updated: Wed, 20 Mar 2024 09:23 AM (IST)

    Bihar News जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव (Pappu Yadav) मंगलवार देर रात राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पार्टी नेता तेजस्वी यादव से मिलने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पहुंचे थे। सूत्रों के मुताबिक यह मुलाकात सीट बंटवारे को लेकर थी। हालांकि अभी इसपर आधिकारिक बयान आना बाकी है। पप्पू यादव पूर्णिया में लगातार सभा कर रहे हैं और एनडीए पर हमला बोल रहे हैं।

    Hero Image
    लालू और तेजस्वी से मिले पप्पू यादव (जागरण)

    एएनआई, पटना। Bihar Political News Hindi: जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव (Pappu Yadav)  मंगलवार देर रात राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पार्टी नेता तेजस्वी यादव से मिलने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पहुंचे थे। सूत्रों के मुताबिक, यह मुलाकात सीट बंटवारे को लेकर थी। हालांकि, अभी इसपर आधिकारिक बयान आना बाकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पप्पू यादव ने पोस्ट कर दी जानकारी

    पप्पू यादव ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज अभिभावक पितातुल्य आदरणीय लालू जी, माननीय नेता प्रतिपक्ष भाई तेजस्वी जी के साथ पारिवारिक माहौल में मुलाकात हुई। मिलकर बिहार में बीजेपी को जीरो पर आउट करने की रणनीति पर चर्चा हुई। बिहार में INDIA गठबंधन की मजबूती, सीमांचल, कोसी, मिथिलांचल में 100% सफलता लक्ष्य है।

    पप्पू यादव पूर्णिया से लड़ सकते हैं चुनाव

    बता दें कि पप्पू यादव (Pappu Yadav) पूर्णिया में लगातार सभा कर रहे हैं और एनडीए पर हमला बोल रहे हैं। हालांकि, अभी तक उन्होंने चुनाव लड़ने पर खुलकर नहीं कहा है। लेकिन, वह महागठबंधन से एक सीट की मांग कर रहे हैं, अब देखने वाली बात होगी कि लालू और तेजस्वी उनकी मांग को पूरा करते हैं या नहीं।

    यह भी पढ़ें

    Bihar Mein Holi Kab Hai: बिहार में होली कब है? दूर कर लें अपना कन्फ्यूजन, जान लें प्रसिद्ध पंडितों की राय

    Bihar Politics: कितने पढ़े लिखे हैं बिहार के नए शिक्षा मंत्री? क्वालिफिकेशन में KK Pathak को देते हैं टक्कर