पप्पू यादव को मिली जमानत, लेकिन नहीं आयेंगे जेल से बाहर
पप्पू यादव को आज सिविल कोर्ट में पेश किया गया जहां उन्हें एक मामले में जमानत मिल गई। इसके बावजूद उन्हें अभी जेल में ही रहना पड़ेगा।
पटना [जेएनएन]। एक आपराधिक मामले में पटना हाईकोर्ट ने बुधवार को सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को जमानत दे दी। सांसद पप्पू यादव के खिलाफ गांधी मैदान में प्रतिबंधित क्षेत्र में भाषण के जरिए पब्लिक को भड़काने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। घटना 24 जनवरी की है।
न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार मिश्रा ने अभियुक्त की जमानत पर सुनवाई करने के बाद अपराध को गंभीर न मानते हुए जमानत दे दी। अभियुक्त की ओर से वरीय अधिवक्ता एवं पूर्व मंत्री पीके शाही ने पक्ष रखा।
हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद पप्पू यादव फिलहाल जेल में ही रहेंगे। अभी उन्हें कई और मामलों में जमानत मिलनी बांकि है।
यह भी पढ़ें: गाड़ी से लाल बत्ती उतारने वाले मोदी कैबिनेट के पहले मंत्री बने गिरिराज सिंह
यह भी पढ़ें: अनंत सिंह के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी, जेल से छूटना हुआ मुश्किल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।