Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहम्‍मद निजाम बन गया पंकज तिवारी, माया से रचा ली शादी; बिहार, बंगाल, असम, पंजाब और दिल्‍ली तक जुड़ा है मामला

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Mon, 20 Dec 2021 08:07 AM (IST)

    बिहार में मोहम्‍मद निजाम के पंकज तिवारी बनने की कहानी आपको हैरान कर देगी। सारण (छपरा) जिले के जलालपुर प्रखंड के दुबवलिया बाजार में निजाम उर्फ तिवारी का गंदा खेल आखिरकार सामने आ गया है। यह मामला दिल्‍ली पंजाब असम और पश्चिम बंगाल से भी जुड़ा हुआ है।

    Hero Image
    बिहार के सारण जिले में सामने आया मानव तस्‍करी का मामला। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    छपरा, जागरण संवाददाता। बिहार में मोहम्‍मद निजाम के पंकज तिवारी बनने की कहानी आपको हैरान कर देगी। सारण (छपरा) जिले के जलालपुर प्रखंड के दुबवलिया बाजार में निजाम उर्फ तिवारी का गंदा खेल आखिरकार सामने आ गया है। यह संभव हुआ है दिल्‍ली स्थित राष्‍ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की पहल से। इसमें दिल्‍ली के एक एनजीओ का भी अहम रोल रहा, जिसने पश्चिम बंगाल से गायब हुई एक लड़की की तलाश के लिए दिल्‍ली पुलिस से मदद मांगी थी। मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करने के बाद पता चला कि इस मामले की कड़ी छपरा जिले से जुड़ती है। इसके बाद तत्‍काल स्‍थानीय पुलिस से संपर्क साधा गया और छापा पड़ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माया से कर ली थी शादी

    दुबवलिया बाजार में रहने वाला पंकज तिवारी उर्फ मोहम्‍मद निजाम नाबालिग बच्चियों का अपहरण कर उनसे आर्केस्ट्रा में नाच-गाना कराता था। वह अपनी पहचान छिपाकर कई वर्षों से यहां रह रहा था। बीते साल उसने आर्केस्ट्रा की ही एक डांसर माया से शादी कर ली थी, उसे भी अपने नाम व पते को लेकर झांसे में रखा था। वह एक वर्ग विशेष की लड़कियों को ही चकाचौंध भरी जिंदगी व मोटी कमाई का लालच देकर फांसता आ रहा था। मो. निजाम मूलत: सुपौल जिले के निर्मली थाना क्षेत्र के बेला सिंगारमोती गांव का बाशिंदा है। उसकी कलई 11 दिसंबर को पश्चिम बंगाल से अपहृत नाबालिग के अपहरण की तफ्तीश के दौरान खुली। नाबालिग के पिता द्वारा उपलब्ध कराए गए आरोपित के मोबाइल नंबर का लोकेशन सारण के जलालपुर में मिला।

    छपरा के चाइल्‍ड हेल्‍पलाइन में रखी गईं लड़कियां

    राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष प्रियंका कानूनगो की दखल व एक एनजीओ के सहयोग से सारण पुलिस वहां पहुंच गई और उस नाबालिग के साथ नौ अन्य को भी मुक्त करा लिया। ये बच्चियां पश्चिम बंगाल, असम व पंजाब की हैं। मुक्त कराई गईं लड़कियों को छपरा के चाइल्ड हेल्पलाइन में रखा गया है। उनके अभिभावकों को सूचित कर साथ घर ले जाने को कहा गया है।

    सोहराब अली ने दर्ज कराई प्राथमिकी

    जलालपुर थाना के एएसआइ सोहराब अली के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उसमें मो. निजाम उर्फ पंकज तिवारी, रंजीत कुमार व माया कुमारी को आरोपित किया गया है। तीनों को जेल भेज दिया गया है। एसपी संतोष कुमार ने कहा कि तीनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। ताकि इस रैकेट की अन्य करतूतों का पता चल सके।