Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायत सचिव कार्य में दिखाएं तत्परता : डीएम

    पंचायत सचिव विकास की धुरी कार्य में दिखाएं तत्परता डीएम

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 17 Aug 2022 07:41 PM (IST)
    Hero Image
    पंचायत सचिव कार्य में दिखाएं तत्परता : डीएम

    पंचायत सचिव कार्य में दिखाएं तत्परता : डीएम

    पटना : गावों के विकास में पंचायत सचिव की अहम भूमिका है। कल्याणकारी योजनाओं को समय पर तत्परता के साथ पूरी करें। स्वभाव में विनम्रता, लेकिन दृढ़ निश्चय के साथ कर्तव्यों का पालन कर लोक सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। उक्त बातें जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने बुधवार को जिले में नव-नियुक्त पंचायत सचिवों के एक सप्ताह के गैर आवासीय प्रशिक्षण के समापन सत्र में कहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम ने कहा कि पंचायत सचिवों पर सरकार की विकास एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की जिम्मेदारी है। पंचायत के सभी कार्यों के लिए पंचायत सचिव नोडल कर्मी के रूप में निभाएंगे। लंबी प्रतीक्षा के बाद आप लोगों का चयन हुआ है। पंचायत सचिवों को उनके सामान्य एवं विशेष कार्यों की बारीकी की जानकारी दी गई। पंचायत स्तरीय कार्य संस्कृति में सुधार लाकर प्रशासन के प्रति लोगों के मन में अच्छी भावना पैदा कर सकते हैं। पदस्थापन के पश्चात नियमित रूप से अपने कार्यालय में रहें। लोगों की समस्याओं को हल करने का पूरा प्रयास करेंगे।

    डीएम ने कहा कि सरकारी तंत्र में प्रवेश के साथ ही आपका आचार-व्यवहार निर्धारित मापदंडों के अनुसार होना चाहिए। आपके किसी भी कृत्य से प्रशासन की छवि खराब नहीं हो। कोड आफ कंडक्ट का अनुपालन हमेशा सुनिश्चित करें। योजनाओं के क्रियान्वयन में कैशबुक, पासबुक तथा योजना पंजी को हमेशा अद्यतन रखना होगा। पंचायत सरकार भवन का निर्माण स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन द्वारा किया जा रहा था। अब पंचायतों को ही इसकी जिम्मेदारी दी गई है।

    सदैव व्यावहारिक रवैया से जनहित के मामलों का निपटारा आसान होगा। लोक व्यवहार में नम्र लेकिन दृढ़ रहें। जनप्रतिनिधियों के साथ आदर के साथ पेश आना चाहिए। 124 नव नियुक्त पंचायत सचिवों ने इसमें भाग लिया। प्रशिक्षकों द्वारा पंचायत सचिवों को बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006, ग्राम पंचायत की पंजियों एवं अभिलेखों का संधारण, बेसिक कंप्यूटर कौशल, सात निश्चय, ई-ग्राम स्वराज, अंकेक्षण सहित सभी पहलुओं पर प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी संजय कुमार वर्मा एवं अन्य भी उपस्थित थे।