पटना में पाकिस्तान को मिली थी मात, एशियन पुरुष हॉकी के लिए दूसरी बार बिहार आएगी पड़ोसी देश की टीम
भारत इस वर्ष हीरो एशियन पुरुष हॉकी चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा। बिहार के राजगीर में 29 अगस्त से प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। पाकिस्तान की टीम भी चैंपियनशिप में भाग लेगी। यह दूसरा अवसर होगा जब पड़ोसी देश की टीम बिहार आएगी। इसके पहले वर्ष 1970 के मार्च में पाकिस्तान की टीम टेनिस मैच खेलने राजधानी आई थी।

अक्षय पांडेय, पटना। बिहार के राजगीर में खेली जाने वाली हीरो एशियन पुरुष हॉकी चैंपियनशिप में पाकिस्तान भी भाग लेगा। पड़ोसी देश को शामिल होने के लिए भारत के विदेश मंत्रालय से मंजूरी मिलने के साथ ही 29 अगस्त से आयोजित प्रतियोगिता का रोमांच खेल से पहले सातवें आसमान पर पहुंच गया है। यह दूसरा अवसर होगा, जब पाकिस्तान की टीम बिहार में खेलने उतरेगी।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने बताया कि गुरुवार को पाकिस्तान की 31 सदस्यीय टीम को एशियन पुरुष हॉकी में भाग लेने के लिए विदेश मंत्रालय से मंजूरी मिल गई। हाकी इंडिया ने इस जानकारी पर मुहर लगाई है। प्रतियोगिता में पाकिस्तान टीम के शामिल होने के लिए वीजा की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। 29 अगस्त से सात सितंबर तक प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
न्यू पटना क्लब में भिड़े थे भारत-पाक
अगर हीरो एशियन पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में पाकिस्तान भाग लेता है, तो यह दूसरा अवसर होगा, जब पड़ोसी देश की टीम बिहार आएगी। टेनिस प्रशिक्षण कुणाल ऐकत ने बताया कि इसके पहले वर्ष 1970 के मार्च में पाकिस्तान की टीम टेनिस मैच खेलने राजधानी आई थी। न्यू पटना क्लब में खेले गए डेविस कप मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से पराजित किया था। उस वक्त भारत के जयदीप मुखर्जी-प्रेमजीत लाल की जोड़ी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
ओलिंपिक का पदक देगा ऊर्जा
भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान पटना के अजितेश राय ने कहा कि एशियन पुरुष हाकी में भारत की जीत की दावेदारी प्रबल है। पेरिस ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली देश की टीम से पाकिस्तान भिड़ेगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत रैंकिंग में आठवें, तो पाकिस्तान 15वें स्थान पर है। ऐसे में महिलाओं की तरह पुरुष भी खिताब भारत के सिर सजाएंगे।
बिहार पर रहेगी देश की नजर
हॉकी एसोसिएशन बिहार के सचिव राणा प्रताप ने कहा कि जिस राज्य में एक नेशनल नहीं होता था, वहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन हो रहे हैं। खेल विभाग एवं डीजी रवींद्रण शंकरण की बदौलत बिहार में खेल क्रांति का उदय हुआ है। राजगीर की वादियों में भारत-पाक मैच के दौरान देश की नजर बिहार पर रहेगी। भारतीय महिला हाकी टीम के कोच छपरा के हरेंद्र सिंह हैं, उम्मीद है देश के लिए जल्द बिहार का खिलाड़ी खेलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।