Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बवाल की आशंका से सहमे सिनेमाहॉल मालिक, बिहार में पद्मावत के रिलीज पर संकट

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Wed, 24 Jan 2018 11:01 PM (IST)

    संजय लीला भंसाली की विवादस्पद फिल्म 'पद्मावत' के पटना के सिनेमा हॉल में फिल्म रिलीज होने की संभावना बेहद कम है। हंगामे और बवाल की आशंका से सिनेमाहॉल मालिक सहमे हुए हैं।

    बवाल की आशंका से सहमे सिनेमाहॉल मालिक, बिहार में पद्मावत के रिलीज पर संकट

    पटना [कुमार रजत]। संजय लीला भंसाली की विवादस्पद फिल्म 'पद्मावत' पर संकट बरकरार है। पटना के सिनेमा हॉल में फिल्म रिलीज होने की संभावना बेहद कम है। सिंगल स्क्रीन मालिकों ने फिल्म रिलीज से पूरी तरह हाथ खींच लिए हैं। सिनेपोलिस में फिल्म रिलीज की थोड़ी उम्मीद थी मगर एडवांस बुकिंग की प्रक्रिया बंद होने के बाद यहां भी 'पद्मावत' की रिलीज को लेकर संशय है। करणी सेना और राजपूत संगठनों के विरोध का डर इतना है कि खुलकर बयान तक नहीं दिए जा रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व बिहार, कोसी और सीमांचाल के सिनेमाघर के मालिकों ने अपने हॉल में फिल्म नहीं दिखाने का निर्णय लिया है। सिनेमाहॉल मालिकों को कहना है कि ऐसा सुरक्षा कारणों से किया जा रहा है। तीनों क्षेत्र के तेरह जिलों इस फिल्म का प्रदर्शन नहीं होगा।

    पुलिस ने राज्यभर में 'अलर्ट' जारी किया

    राज्य पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी जिलों को 'अलर्ट' किया है। फिल्म के विरोध में हंगामे की आशंका को लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी पीके ठाकुर ने मंगलवार को बताया कि बिहार पुलिस सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पूर्णरूप से पालन करेगी। सभी एसपी को निर्देश दिया गया है कि हंगामे की आशंका को लेकर फिल्म दिखाने वाले सभी सिनेमा हॉल व सभी संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती जाए।

    एडवांस बुकिंग नहीं हो रही

    'पद्मावत' 25 जनवरी यानी गुरुवार को रिलीज हो रही है। आमतौर पर बड़ी फिल्मों की एडवांस बुकिंग सोमवार से ही शुरू हो जाती है, मगर 'पद्मावत' की एडवांस बुकिंग नहीं हो रही। पटना के किसी भी सिनेमा हॉल में इसके शो की सूचना तक नहीं है। ऑनलाइन भी टिकट बुक नहीं हो रहा।

    सिनेपोलिस ने सोमवार को एडवांस टिकट बुकिंग शुरू की थी मगर कुछ ही घंटों के बाद बुकिंग बंद कर दी गई। एडवांस बुक किए गए टिकट भी रद करते हुए पैसे रिफंड कर दिए गए। पटना के एक प्रतिष्ठित सिनेमाहॉल प्रशासक ने नाम न छापने की शर्त पर दो टूक कहा कि जान-माल के नुकसान को देखते हुए वे फिल्म नहीं दिखाएंगे। सुरक्षा बड़ा मुद्दा है और इससे समझौता नहीं किया जा सकता।

    'पद्मावत' की रिलीज को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। आमतौर पर अब तक रिलीज होने वाली फिल्म का शिड्यूल जारी हो जाता है, मगर 'पद्मावत' का शिड्यूल जारी नहीं हुआ है। एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी मगर फिर उसे बंद कर दिया गया। टिकट के पैसे रिफंड कर दिए गए हैं।

    - अभिनंदन कुमार, सिनेपोलिस