Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में सीधे जिला जज बनने का मौका, 51 हजार है बेसिक सैलरी; यहां से करें डायरेक्‍ट आवेदन

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Tue, 28 Dec 2021 12:23 PM (IST)

    District Judge Recruitment पटना हाई कोर्ट ने जिला जज के 18 पदों के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए शुरुआती बेसिक सैलरी ही 51 हजार रुपए से अधिक है जो डीए टीए और हाउस एलाउंसेज को जोड़कर काफी अधिक हो जाती है।

    Hero Image
    पटना हाई कोर्ट ने जिला जज के पदों के लिए मांगे आवेदन। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    पटना, आनलाइन डेस्‍क। न्‍यायिक सेवा की प्रतिष्ठा हर किसी का ध्‍यान आकर्षित करती है। न्यायाधीशों के सामने हर किसी को झुकना पड़ता है। एक सामान्‍य जज भी प्रशासन और समाज में बहुत प्रतिष्‍ठा रखता है, तो फ‍िर जिला जज के बारे में क्‍या कहना। बिहार में सीधे जिला जज बनने का शानदार मौका सामने आया है। पटना हाई कोर्ट ने जिला जज (एंट्री लेवल) के 18 पदों के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए शुरुआती बेसिक सैलरी ही 51 हजार रुपए से अधिक है, जो डीए, टीए और हाउस एलाउंसेज को जोड़कर काफी अधिक हो जाती है। यहां आप इन पदों के लिए आवेदन करने का डायरेक्‍ट लिंक के साथ ही अन्‍य जरूरी जानकारी हासिल कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन

    इन पदों के लिए 20 जनवरी 2022 तक आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदन के लिए लिंक पटना हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्‍ध है। इस खबर में भी आपको आवेदन के लिए डायरेक्‍ट लिंक मिलेगा, जिससे आपको आवेदन करने के लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं होगी। आपको बता दें कि इस प्रक्रिया में केवल वकील ही आवेदन कर सकते हैं। ऐसे वकील जो जरूरी अर्हताओं को पूरा करते हैं, वे आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में शामिल हाे सकते हैं।

    सात साल वकालत करना है जरूरी

    इन पदों के लिए सात साल वकालत करना जरूरी है। आवेदन की अंतिम तिथि के आधार पर इसकी गणना की जाएगी। इसके अलावा पिछले तीन साल के दौरान कम से कम 24 मामलों में उनका अपीयरेंस कोर्ट में होना चाहिए। आवेदन के लिए उम्र पहली जनवरी 2021 के आधार पर कम से कम 35 और अधिकतम 50 वर्ष होनी चाहिए। पीओ और एपीओ भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    महिलाओं को 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण

    इस नियुक्ति में आरक्षण नियमों का पालन किया जाएगा। सभी श्रेणियों में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का भी प्रावधान है। नियुक्‍त‍ि लिखित परीक्षा और इंटरव्‍यू के आधार पर होगा। एससी-एसटी और दिव्‍यांग श्रेणी के आवेदकों को 750 रुपए जबकि अन्‍य आवेदकों को 1500 रुपए आवेदन शुल्‍क देना होगा। पूरी और सटीक जानकारी के लिए आवेदन से पहले एक बार पटना हाईकोर्ट की वेबसाइट पर उपलब्‍ध अधिसूचना को जरूर देखें। हाई कोर्ट की वेबसाइट पर उपलब्‍ध जानकारी को ही अंतिम मानते हुए उसके अनुसार आवेदन करना बेहतर होगा।