सहरसा से 22 और जोगबनी से 25 सितंबर को चलेगी नई अमृत भारत एक्सप्रेस, जानिए शेड्यूल और रूट
पूर्व-मध्य रेलवे दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू करने जा रहा है जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी। पहली ट्रेन छेहरटा-सहरसा और दूसरी ईरोड-जोगबनी के बीच चलेगी। इन ट्रेनों में आधुनिक सुविधाएं होंगी और यह बिहार सहित पूर्वोत्तर भारत को उत्तर और दक्षिण भारत से जोड़ेगी। यह पहल यात्रियों के लिए सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करेगी।

जागरण संवाददाता, पटना। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व-मध्य रेल दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का नियमित संचालन प्रारंभ करने जा रहा है। ये दोनों ट्रेनें अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त होंगी।
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चन्द्र ने बताया कि पहली ट्रेन छेहरटा (अमृतसर)-सहरसा अमृत भारत एक्सप्रेस (14628/14627) का शुभारंभ प्रधानमंत्री ने सोमवार को किया। यह ट्रेन छेहरटा से 20 सितम्बर से प्रत्येक शनिवार और सहरसा से 22 सितम्बर से प्रत्येक सोमवार को चलेगी।
ट्रेन सुपौल, निर्मली, झंझारपुर, सकरी, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, मुरादाबाद होते हुए अमृतसर पहुंचेगी। इसमें मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, एयर स्प्रिंग बाडी, दिव्यांगजन-अनुकूल शौचालय, फायर डिटेक्शन, टाक-बैक यूनिट और आधुनिक प्रकाश व्यवस्था जैसी सुविधाएं होंगी।
दूसरी ट्रेन, ईरोड-जोगबनी अमृत भारत एक्सप्रेस (16601/16602) का नियमित संचालन 25 सितम्बर से शुरू होगा। यह ईरोड से हर गुरुवार और जोगबनी से हर रविवार चलाई जाएगी। ट्रेन का उद्घाटन विशेष सेवा 15 सितम्बर को प्रधानमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
यह ट्रेन फारबिसगंज, पूर्णिया, कटिहार, बरौनी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, जबलपुर, नागपुर, पेराम्बूर व काटपाड़ी होकर गंतव्य तक पहुंचेगी।
गैर-वातानुकूलित श्रेणी की इन प्रीमियम ट्रेनों में यात्रियों को बेहतर और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा। इन ट्रेनों के संचालन से बिहार समेत पूर्वोत्तर भारत के यात्रियों को उत्तर भारत, पंजाब तथा दक्षिण भारत से नई कनेक्टिविटी मिलेगी।
दानापुर मंडल की नई पहल अब ट्रेन में मिलेगी रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुएं
यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए दानापुर मंडल लगातार नई पहलें कर रहा है। इसी क्रम में अब यात्रियों को ट्रेन में ही रोजमर्रा की जरूरी वस्तुएं खरीदने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। ट्रेन में अधिकृत वेंटर यात्रियों को सामान उपलब्ध कराएंगे। यह नई व्यवस्था 25 सितम्बर से पटना-झाझा खंड में शुरू होगी, जिसमें बख्तियारपुर-तिलैया, फतुहा-इस्लामपुर और मोकामा-राजेन्द्र पुल खंड शामिल हैं।
इस सुविधा के तहत यात्री अपनी यात्रा के दौरान ट्रेन में ही आसानी से समाचार पत्र, लैपटाप एवं मोबाइल संबंधी सामान, कृत्रिम आभूषण, कास्मेटिक्स, घड़ियां, रूमाल, टायलेटरीज, स्टेशनरी, पुस्तकें, शोपीस, फुटवियर, खिलौने, चश्मे, ताले और बैग जैसी वस्तुएं खरीद सकेंगे। अभी तक यात्रियों को इन वस्तुओं के लिए स्टेशनों पर ट्रेन से उतरना पड़ता था, लेकिन अब उन्हें यात्रा के दौरान ही निर्धारित दरों पर यह सुविधा मिलेगी।
यह व्यवस्था जन शताब्दी, सुपरफास्ट, साधारण यात्री तथा डेमू/मेमू गाड़ियों में लागू की जाएगी। दानापुर मंडल के सीनियर डीसीएम अभिनव सिद्धार्थ ने बताया कि ई आक्शन के माध्यम से एजेंसी का चयन किया गया है। निर्धारित लाइसेंस फी एजेंसी द्वारा जमा कराया गया है। अब एजेंसी द्वारा अधिकृत वेंडर ट्रेन में यात्रियों को सूची में दिए गए सामान उपलब्ध कराएंगे। इस नई सेवा से यात्रा के दौरान यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा और संतोष मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।