Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Bhumi: जमीन सर्वे के बीच नीतीश सरकार का एक और बड़ा फैसला, अब घर बैठे हो जाएगा ये काम

    Updated: Thu, 08 May 2025 07:04 PM (IST)

    बिहार में राजस्व शिकायत प्रबंधन प्रणाली शुरू की गई है। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने इसका शुभारंभ किया। अब लोग ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकेंगे जिससे सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से मुक्ति मिलेगी। biharbhumi.bihar.gov.in पर शिकायत दर्ज की जा सकती है और हर चरण की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इससे पारदर्शिता बढ़ेगी।

    Hero Image
    जमीन सर्वे के बीच नीतीश सरकार का एक और बड़ा फैसला, अब घर बैठे हो जाएगा ये काम

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विशेष भूमि सर्वेक्षण के बीच राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने गुरुवार को राजस्व शिकायत प्रबंधन प्रणाली का शुभारंभ किया।

    उन्होंने दावा किया कि यह विभाग की कार्यप्रणाली को अधिक पारदर्शी और उत्तरदायी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। आम जनता को अब सरकारी दफ्तरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

    शिकायतों का न सिर्फ त्वरित समाधान होगा, बल्कि हर चरण की जानकारी लोगों को समय पर मिलेगी। आधिकारिक वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in पर इसे देखा जा सकता है।

    विभाग के एसीएस ने क्या बताया?

    अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा- हम चाहते हैं कि हर नागरिक को यह महसूस हो कि उनकी आवाज सुनी जा रही है। यह प्रणाली विभागीय प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित बनाएगी और शिकायतों के समाधान में पारदर्शिता लाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभागीय सचिव जय सिंह ने कहा कि लोग अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ही आसानी से शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

    क्या लाभ होगा?

    • शिकायत को ऑनलाइन दर्ज करने की सुविधा।
    • बिहार भूमि पोर्टल के एकीकृत लॉगिन की व्यवस्था।
    • शिकायत संख्या के आधार पर एसएमएस एवं पोर्टल के माध्यम से अद्यतन जानकारी।
    • पूर्व में की गई शिकायतों की संधारित सूची को देख सकते हैं।
    • ऑफलाइन आवेदन का ऑनलाइन में परिवर्तन।
    • शिकायत पर की गई काररवाई को देखने की सुविधा।

    ये भी पढ़ें- सभी अंचलों में शुरू होने जा रही नई व्यवस्था, दाखिल-खारिज और परिमार्जन का आवेदन करने में होगी आसानी; रेट फिक्स

    ये भी पढ़ें- Bihar Land Survey: नीतीश सरकार का अहम फैसला, जमीन की बदलैन को मिली कानूनी मान्यता; होगा सर्वे