Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना के गांधी मैदान और एसकेएम हॉल के लिए होगी ऑनलाइन बुकिंग, इस दिन लॉन्च होगी वेबसाइट

    By Vyas Chandra Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 30 Jul 2025 08:29 AM (IST)

    गांधी मैदान और श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल की बुकिंग अब ऑनलाइन होगी। इसके लिए जल्द ही एक वेबसाइट लॉन्च की जाएगी जिससे आयोजकों को बुकिंग में आसानी होगी। प्रमंडलीय आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि वेबसाइट यूजर फ्रेंडली होगी और इसमें सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध होगी। नगर निगम को मैदान में उचित व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

    Hero Image
    गांधी मैदान और श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल की बुकिंग अब ऑनलाइन होगी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटना। गांधी मैदान और श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए जल्द ही वेबसाइट लांच की जाएगी। प्रमंडलीय आयुक्त सह श्रीकृष्ण स्मारक विकास समिति के अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने मंगलवार को यह बात कही। वे अपने कार्यालय कक्ष में संबंधित विषय पर बैठक कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन बुकिंग के लिए वेबसाइट निर्माण, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, ग्रीन टॉयलेट का समुचित संचालन, राजस्व संग्रहण समेत सभी बिंदुओं पर चर्चा के बाद निर्णय लिया गया। आयुक्त ने कहा कि वेबसाइट जल्द ही लांच की जाएगी। इसका प्रेजेंटेशन आज ड्राफ्ट मोड में दिया गया है।

    इसके संचालन, होस्टिंग और रखरखाव की समुचित व्यवस्था की जा रही है। यह यूजर फ्रेंडली और अत्याधुनिक वेबसाइट होगी। इसकी डिजाइनिंग भी आकर्षक होगी। इसका फॉर्मेट काफी रेस्पॉन्सिव होगा। इसे एंड्रायड मोबाइल से भी आसानी से एक्सेस किया जा सकेगा।

    आयुक्त ने कहा कि जनहित में गांधी मैदान और श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा आयोजकों, खासकर जिले से बाहर रहने वालों की सुविधा के लिए आवश्यक है। वेबसाइट के माध्यम से आरक्षण तिथि और अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारी व आवश्यक विवरण आसानी से प्राप्त किए जा सकेंगे।

    आयुक्त ने कहा कि पटना नगर निगम गांधी मैदान के जिम, चिल्ड्रन पार्क और शौचालयों का समुचित संचालन और रखरखाव कर रहा है। निगम को सभी 15 हाई मास्ट लाइटों को नियमित रूप से चालू रखने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने गांधी मूर्ति पार्क और मैदान में स्थित गांधी स्मारक तथा एसकेएम हॉल में उत्कृष्ट प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।