Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    One Year M.Ed Course: 1 साल में मिल जाएगी एमएड की डिग्री, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत लिया गया फैसला

    Updated: Tue, 28 Jan 2025 07:41 PM (IST)

    राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत एक बड़ा बदलाव करते हुए नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) ने 2026 से एक वर्षीय मास्टर इन एजुकेशन (एमएड) कोर्स शुरू ...और पढ़ें

    Hero Image
    1 साल में मिल जाएगी एमएड की डिग्री, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत लिया गया फैसला

    जागरण संवाददाता, पटना। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) ने 2026 से एक वर्षीय मास्टर इन एजुकेशन (एमएड) कोर्स (One Year M.Ed Course) संचालित करने के लिए संबंधित संस्थानों से जानकारी साझा की है। एमएड कोर्स वर्तमान में दो वर्ष का होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड) कोर्स भी एक साल (One Year B.Ed Course) में संचालित करने की अधिसूचना जारी हो चुकी है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत फैसले लिए गए हैं।

    एक वर्ष के मास्टर प्रोग्राम के लिए शिक्षण संस्थानों से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। उसके बाद 2026-27 सत्र से कोर्स शुरू हो जाएगा।

    एनसीटीई के अनुसार, दो साल का ग्रेजुएशन टीचिंग प्रोग्राम या चार साल का इंटिग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम वाले इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। 10 साल बाद एक वर्ष का बीएड कोर्स शुरू होगा। 

    इंटर परीक्षा के अभ्यर्थियों को जूता-मोजा पहनकर केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं

    बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए दिशा- निर्देश जारी किया है। एक फरवरी से आरंभ होने इंटर की परीक्षा 15 फरवरी तक होगी। मैट्रिक की परीक्षा 17 से 25 फरवरी चलेगी। परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि केंद्र में अभ्यर्थी जूता-मोजा पहन कर आना वर्जित किया गया है।

    जूता-मोजा पहन कर आने वाले परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। चप्पल पहन कर ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे। इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 में लगभग 12.90 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए 15 सौ से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

    9.30 बजे की परीक्षा के लिए नौ बजे व दो बजे की परीक्षा के लिए 1.30 बजे तक ही मिलेगा प्रवेश

    परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार, इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में प्रथम पाली के परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने के समय 9.30 बजे से 30 मिनट पहले अर्थात नौ बजे तक तथा द्वितीय पाली के परीक्षार्थियों को द्वितीय पाली की परीक्षा शुरू होने के समय दोपहर दो बजे से 30 मिनट पहले अर्थात 1.30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। विलंब से आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।

    इंटर और मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को विशेष रूप से सुझाव दिया जाता है कि परीक्षा केंद्र पर ससमय पहुंचने के लिए भीड़-भाड़ से बचने के लिए परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाए, ताकि समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े और निर्धारित समय से परीक्षा में शामिल हो सकें।

    किसी भी परिस्थिति में परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले तक ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पर प्रवेश शुरू हो जाएगा।