मनेर में बालू घाट पर वर्चस्व के लिए फायरिग, एक मजदूर की मौत, दो जख्मी
जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर भोजपुर व पटना जिले की सीमा पर बिहटा के सुरौंधा व मनेर के सूअरमरवा समीप अवैध बालू खनन के दौरान वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच फायरिग हो रही थी। इस बीच वैशाली जिले के राघोपुर जुड़ावनपुर की एक नाव बालू लादने के लिए जा रही थी। इस पर एक दर्जन मजदूर सवार थे।

पटना। मनेर और बिहटा की सीमा पर सोन नदी से बालू के अवैध खनन के दौरान हुई फायरिग में राघोपुर वैशाली जुड़ावनपुर निवासी मजदूर की मौत हो गई। मजदूर की जुड़ावनपुर के राघोपुर पश्चिमी पंचायत निवासी ईतर राय के पुत्र विंदेश्वर राय उर्फ पतरकु राय के रूप में हुई हैं। वहीं घायलों की पहचान स्व. सबल राय के पुत्र अरविंद राय व रामेश्वर राय के पुत्र मंतोष राय के रूप में हुई। अरविंद की स्थिति गंभीर है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार की दोपहर भोजपुर व पटना जिले की सीमा पर बिहटा के सुरौंधा व मनेर के सूअरमरवा समीप अवैध बालू खनन के दौरान वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच फायरिग हो रही थी। इस बीच वैशाली जिले के राघोपुर जुड़ावनपुर की एक नाव बालू लादने के लिए जा रही थी। इस पर एक दर्जन मजदूर सवार थे। दोनों पक्षों के बीच हुई फायरिग में नाव पर सवार तीन मजदूरों को गोली लग गई, जिसमें से एक की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए। आनन-फानन में अन्य मजदूर शव व घायलों को एक नाव से मनेर थाना क्षेत्र के रामपुर दियारा घाट लेकर पहुंचे। इस बीच घायलों को रामपुर दियारा के एक निजी चिकित्सक के पास इलाज के लिए ले गए, वहां से गंभीर हालत को देख पटना रेफर कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार एक आटो से ले जाने के बाद चोरी-छिपे अन्यत्र जगह पर उसका इलाज कराया जा रहा है। घटना के बार में पूछे जाने पर मनेर, राघोपुर व जुड़ावनपुर थानाध्यक्ष ने मामले की जानकारी से इन्कार किया है।
जानकारी के अनुसार, जुड़ावनपुर के राघोपुर पश्चिमी पंचायत निवासी ईतर राय के पुत्र विंदेश्वर राय उर्फ पतरकु राय, अरविंद राय, मंतोष राय अन्य मजदूरों के साथ बालू निकालने पहुंचे थे। इसी दौरान दूसरे गुट के लोगों ने हमला कर दिया। दोनों गुट के बीच मारपीट और फायरिग होने लगी। इसमें विंदेश्वर राय को गोली लग गई और घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं अरविंद राय और मंतोष राय जख्मी हो गए। अरविंद की स्थिति गंभीर बनी हुई है। स्वजनों का दावा है कि सूअरमरवा के समीप फायरिग में ही गोली लगी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।