Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार राज्यों में भाजपा की जीत पर बिहार विधानसभा में गूंजा हर-हर महादेव, लगे जयश्री राम के नारे

    By Akshay PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 11 Mar 2022 10:01 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश मणिपुर गोवा और उत्तराखंड में बीजेपी को मिले भारी बहुमत का जश्न बिहार विधानसभा में मनाया गया। सदन की शुरुआत में ही हर-हर महादेव की गूंज सु ...और पढ़ें

    Hero Image
    चार राज्यों में भाजपा की जीत पर विधानसभा परिसर में एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेलते हुए पार्टी नेता।

    राज्य ब्यूरो, पटना। चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का असर गुरुवार को विधानसभा की कार्यवाही में आरंभ से ही दिखा। प्रश्नकाल के लिए जैसे ही भाजपा विधायकों ने सदन में प्रवेश किया कि उन्होंने हर-हर महादेव का नारा लगाना आरंभ कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने जब कहा कि सदन की कार्यवाही आरंभ के अल्पसूचित प्रश्न जाने के दौरान भाजपा के विधायकों ने हर-हर महादेव का जयघोष शुरू कर दिया। दो-तीन मिनट तक जयघोष होता रहा। इसके बाद अध्यक्ष ने प्रश्नकाल आरंभ किया। भाजपा के विधायकों ने विधानमंडल परिसर में अपनी जीत का जश्न एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर मनाया। अबीर में पुते कई विधायक सदन में मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रश्न आरंभ करने के पहले जीत पर बोलने लगे

    प्रश्नकाल में जब संजय सरावगी ने अपना प्रश्न शुरू किया तो उसके पहले उन्होंने चुनाव परिणाम पर बोलना आरंभ कर दिया। उन्होंने कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री को बधाई देते हैं। आज बड़ा दिन है। गरीबों के लिए उन्होंने काफी काम किया है।

    सदन मेॆ ही भोलेनाथ का मंदिर बना दिया जाए 

    विपक्ष के सर्वजीत अपनी सीट से उठे और हर-हर महादेव के जयघोष पर तंज करते हुए कहा- वह मांग करते हैं कि सदन में भोलेनाथ का मंदिर बना दिया जाए। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा-हर मन में मंदिर है।

    मंत्री के बयान पर हुआ जमकर हंगामा

    बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा भी देखने को मिला। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के बीच मनरेगा को लेकर जारी आंकड़े को लेकर तीखी बहस हुई। मंत्री ने कहा कि बुधवार को सरकार के द्वारा जो आंकड़ा सदन में पेश किया गया था वो बिल्कुल सही था। इसके बाद भी नेता प्रतिपक्ष ने सदन के अंदर और बाहर गलत आंकडा पेश किया है। श्रवण कुमार के इतना कहते गी सदन में हंगामा शुरू हो गया। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मैं कर्पूरी ठाकुर का शिष्य हूं। मुझे राजनीति विरासत में नहीं मिली है और ना ही मैं सोने का चम्मच लेकर पैदा हुआ हूं। मंत्री के इस बयान पर विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया। नेता प्रतिपक्ष ने इसके बाद प्रतिक्रिया देते हुआ कहा कि मुझे अपमानित किया गया है, जब तक मंत्री माफी नहीं मांगेंगे मैं सदन में नहीं आऊंगा।