Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कांग्रेस में टूट के पार्टी नेता के बयान पर बीजेपी ने कहा- पीएम मोदी के नेतृत्‍व में भरोसा रखनेवालों का स्‍वागत

    By Sumita JaiswalEdited By:
    Updated: Wed, 06 Jan 2021 05:10 PM (IST)

    बीजेपी के निखिल आनंद ने कहा कि कांग्रेस में भयंकर असंतोष है। यही कारण है कि भरत सिंह जैसे वरिष्‍ठ नेता अपनी ही पार्टी के 11 एमएलए के टूटने की बात कह रहे हैं। जो तुष्टिकरण की नीति छोड़कर राष्‍ट्रवाद और पीएम मोदी में यकीन रखते हैं उनका स्‍वागत

    Hero Image
    बीजेपी नेता ने कसा तंज, सांकेतिक तस्‍वीर ।

    पटना, राज्य ब्यूरो ।  बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉo निखिल आनंद ने बिहार कांग्रेस में टूट की खबर पर आज बुधवार (6 जनवरी ) को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, "कांग्रेस पार्टी में टूट की खबर कांग्रेस के भीतर से ही आ रही है, इससे साबित होता है कि पार्टी में भयंकर असंतोष है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निखिल आनंद ने कांग्रेस के पूर्व विधायक भरत सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्‍होंने कहा कि पार्टी में भयंकर असंतोष है। जिसके कारण भरत सिंह जैसे वरिष्ठ नेता टूट के दावे कर रहे हैं। भाजपा ने तंज कसा है। कहा है कि "भाजपा की राजनीति विचारधारा प्रेरित है, सत्ता प्रेरित नहीं है। हम किसी को तोड़ने- फोड़ने में विश्वास नहीं करते हैं। तुष्टीकरण की राजनीति छोड़ राष्ट्रवाद की नीति और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास करने वाले सभी का स्वागत है।"

    कांग्रेस नेतृत्‍व पर करारा प्रहार

    दिल्ली या बिहार के नेतृत्व पर लोगों को अब भरोसा नहीं रह गया है। राहुल गांधी का मन देश से ज्यादा विदेश में लगता है और कांग्रेस पार्टी अब एड-हॉक या प्रॉक्सी तरीके से चलाई जा रही है।  ऐसे में दल और उसके नेतृत्व से विक्षोभ स्वाभाविक है। बिहार में तो कांग्रेस का कोई जनाधार नहीं है और यह राजद की पिछलग्गू बनकर कुछ सीट प्राप्त करने में सफल हो जाती है। वैसे भी यहां पर कांग्रेस पार्टी ''फ्रेंचाइजी बेसिस पर बॉरो प्लेयर के हाथों गिरवी है जिसमें पुराने नेता असहज महसूस कर रहे हैं।"

    भाजपा की राजनीति सत्‍ता प्रेरित नहीं

    निखिल आनंद ने कहा कि, "भाजपा किसी को तोड़ने- फोड़ने में विश्वास नहीं करती है लेकिन हमारी नीति और नेतृत्व में भरोसा करने वालों के जुड़ने का जरूर स्वागत करेंगे। तुष्टीकरण की राजनीति छोड़ राष्ट्रवाद की नीति और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास करने वाले सभी का स्वागत है।" निखिल ने आगे कहा कि भाजपा राष्ट्रसेवा- समाजसेवा के मूलमंत्र और अंत्योदय के सिद्धांत को लेकर अपनी राजनीति करती है। पार्टी संगठन और उसकी विचारधारा के सतत प्रचार- प्रसार पर आधारित हमारी राजनीति है जो सिर्फ चुनाव लड़ने का ही काम नहीं करती है बल्कि समाज- राष्ट्र- मानव चरित्र का निर्माण करने में दिन- रात लगी हुई है। भाजपा की राजनीति विचारधारा प्रेरित है, सत्ता प्रेरित नहीं है।