Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतीश कुमार और लालू यादव पर ओपी राजभर ने कसा तंज, बोले- जाति गणना कराएंगे, तो खुल जाएगी इनकी पोल

    By Jagran NewsEdited By: Shubh Narayan Pathak
    Updated: Fri, 28 Oct 2022 08:08 AM (IST)

    यथार्थ सामने आने के भय से जातिगत गणना नहीं करना चाहती बिहार की सरकार। पटना में ओम प्रकाश राजभर ने नीतीश और लालू दोनों पर किया हमला। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने गांधी मैदान में आयोजित की सावधान महारैली

    Hero Image
    नीतीश कुमार, ओम प्रकाश राजभर और लालू प्रसाद यादव। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटना। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने अपने 20वें स्थापना दिवस पर गुरुवार को गांधी मैदान में सावधान महारैली का आयोजन किया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तरप्रदेश के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि लालू यादव और नीतीश कुमार एक सिक्के के दो पहलू हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी जाति की संख्‍या नहीं लाना चाहते सामने 

    ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अतिपिछड़ा एवं अल्पसंख्यक समाज को जाति आधारित गणना के नाम पर लालू यादव और नीतीश कुमार मिलकर भ्रमित कर रहे हैं। अपनी जाति की वास्तविक संख्या पता चलने के कारण जाति आधारित गणना नहीं कराएंगे। 

    बिहार में केवल माफिया का विकास हुआ 

    राजभर ने कहा कि बिहार में सिर्फ माफिया का विकास हुआ है। प्रदेश में भ्रष्टाचार चरमसीमा पर है। सबसे बड़ा मुद्दा राज्य में पिछड़े, शोषित, वंचित समाज को वाजिब हक दिलाने का है। बिहार विकास से दूर है। सत्ता में बैठे लोग विकास की बात करते हैं। मंच से घोषणा की गई कि पार्टी मजबूती के साथ लोकसभा और विधानसभा का चुनाव लड़ेगी और गरीबों को हक दिलाएगी।

    बेरोजगारों को नौकरी नहीं दे रही है सरकार 

    सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर ने कहा कि युवक-युवती नौकरी से वंचित हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने 10 लाख नौकरी देने की घोषणा की हैं। बेरोजगारों को नौकरी क्यों नहीं दी जा रही है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदय नारायण राजभर ने कहा कि बिहार में एक समान शिक्षा नीति होनी चाहिए। ताकि शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी मिल सके। 

    वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी से की मुलाकात

    सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बुधवार की रात विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री मुकेश सहनी से उनके आवास पर मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब ढाई घंटे तक विभिन्न मसलों पर बातचीत हुई। वीआइपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देवज्योति ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि राजभर सावधान रैली के सिलसिले में बिहार आए थे।