Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक, यूट्यूब, इंस्‍टा और एक्‍स पर 'ऐसा-वैसा' वीड‍ियो डाला तो पहुंच सकते हैं सलाखों के पीछे; तेजतर्रार IPS अधिकारी के नेतृत्‍व में बन गई टीम

    By Rajat Kumar Edited By: Vyas Chandra
    Updated: Tue, 16 Dec 2025 09:17 PM (IST)

    पटना में फेसबुक, यूट्यूब, इंस्‍टाग्राम और एक्‍स जैसे सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक वीड‍ियो कंटेंट को लेकर सख्‍ती की तैयारी है। तेजतर्रार आईपीएस ...और पढ़ें

    Hero Image

    सोशल मीड‍िया पर नकेल कसने की तैयारी।

    राज्य ब्यूरो, पटना। फेसबुक, एक्स, यूट्यूब, इंस्टाग्राम जैसे इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजक और अश्लील पोस्ट करने वालों पर अब और सख्ती से कार्रवाई होगी।

    उपमुख्‍यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी के निर्देश के बाद आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने गाली-गलौज एवं अश्लील भाषा, सांप्रदायिक पोस्ट, अवैध हथियारों के साथ प्रदर्शन करने वाले वीडियो-रील के साथ एआइ और डीपफेक वीडियो की निगरानी एवं माॅनीटरिंग की जिम्मेदारी साइबर प्रभाग को दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईओयू के एसपी (Cyber) विनय तिवारी को इसका प्रभार दिया गया है। ईओयू के अनुसार, सभी जिलों में पदस्थापित डीएसपी साइबर को ऐसे कांडों का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।

    भेजनी होगी प्रत्‍येक दिन की रिपोर्ट

    इन मामलों के संज्ञान में आने पर सभी जिला पुलिस के द्वारा एवं जिलों में पदस्थापित डीएसपी साइबर के द्वारा विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

    इतना ही नहीं, प्रत्येक दिन की कार्रवाई की रिपोर्ट भी ईओयू को भेजनी होगी। इसके लिए ईओयू की ओर से विशेष प्रपत्र भी जारी किया गया है। इसमें पूरे राज्य में प्रतिवेदित मामलों और कांडों पर की गई कार्रवाई का ब्योरा देना होगा। इसमें बताना होगा कि जिले में अश्लील या आपत्तिजनक वीडियो के कितने मामले आए और उस पर क्या कार्रवाई हुई। 

    मंत्री पद संभालते ही दी थी चेतावनी 

    मालूम हो कि गृह मंत्री की जिम्मेदारी संभालते ही सम्राट चौधरी ने स्पष्ट कहा था कि इंटरनेट मीडिया पर किसी को भी गाली देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। आपत्तिजनक और अश्लील वीडियो पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

    विधानसभा चुनाव के समय ऐसे कई गाने, वीडियो वायरल हुए थे जिनमें जात‍िसूचक एवं आपत्‍त‍िजनक शब्‍दों का प्रयोग किया गया था। अब सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई का निर्णय लिया है। 

    सम्राट चौधरी ने ऐसे कंटेंट पर निगरानी के साथ ही स्‍कूल-कॉलेजों में छात्राओं से छेड़खानी करनेवालों की नकेल कसने के लिए भी अभया ब्र‍िगेड गठन का निर्देश दिया है। जिलों से अब कार्रवाई की खबरें भी आने लगी है।