Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के बेरोजगार युवाओं की संख्या में तीन गुना वृद्धि, मंगलामुखी ने भी नौकरी के लिए किया आवेदन

    By Akshay PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 24 Feb 2022 10:13 PM (IST)

    Unemployment News Bihar नेशनल करियर सर्विस पोर्टल (एनसीएसपी) के आंकड़े में यह बात सामने आई है। मार्च 2021 तक एनसीएसपी पर यहां के बेरोजगार युवाओं का निबंधन 7800259 था। विगत दस महीनों में यह संख्या 267635 बढ़ी है।

    Hero Image
    बिहार में बेरोजगारी दर बढ़ी है। सांकेतिक तस्वीर।

    राज्य ब्यूरो, पटना : बिहार में बेरोजगार युवाओं की संख्या में पिछले वर्ष तीन गुना वृद्धि हुई है। नेशनल करियर सर्विस पोर्टल (एनसीएसपी) के आंकड़े में यह बात सामने आई है। मार्च, 2021 तक एनसीएसपी पर यहां के बेरोजगार युवाओं का निबंधन 78,00,259 था। विगत दस महीनों में यह संख्या 2,67,635 बढ़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनसीएसपी एक सरकारी वेबसाइट है, जहां बेरोजगार युवा अपना निबंधन कराते हैं। उनके प्रोफाइल के हिसाब से राज्य सरकार व केंद्र सरकार उन्हें नियुक्ति प्रक्रिया के तहत रोजगार उपलब्ध कराती है। वर्ष 2020 की तुलना में 2021 में बेरोजगार युवाओं का निबंधन इस पोर्टल पर तीन गुना अधिक था। अक्टूबर 2021 में सबसे अधिक 63,524 लोगों ने इस पोर्टल पर अपने नाम का निबंधन कराया। वहीं जून 2021 में 18,107, जुलाई में 20,968, अगस्त में 53,906, सितंबर में 62,983, नवंबर में 20,766 तथा इस वर्ष जनवरी में 13000 युवाओं ने इस पोर्टल पर अपना निबंधन कराया है। 

    किन्नरों ने भी कराया निबंधन

    दिलचस्प यह कि 222 किन्नरों ने भी रोजगार से जुड़े इस पोर्टल पर अपना निबंधन कराया है। सबसे अधिक किन्नरों ने वैशाली जिले से अपना निबंधन कराया है। पटना से 11 किन्नरों ने अपना निबंधन कराया है। 

    बीपीएससी की एलडीसी परीक्षा कल

    जागरण संवाददाता, पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से 26 फरवरी को निम्न वर्गीय लिपिक (एलडीसी) के लिए परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा दोपहर 12 बजे से 02:15 बजे तक आयोजित होगी। इस प्रारंभिक परीक्षा के एक पत्र में सामान्य ज्ञान की परीक्षा होगी। सामान्य अध्ययन में 50 प्रश्न, सामान्य विज्ञान एवं गणित में 50 प्रश्न, मानसिक क्षमता जांच के लिए 50 प्रश्नों की परीक्षा होगी। प्रारंभिक परीक्षा पुस्तक सहित ली जाएगी। इसमें एक ही टेक्ट बुक ले जाने की अनुमति होगी। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुवैकल्पिक होंगे। हर सही उत्तर के लिए चार अंक निर्धारित हैं। हर गलती के लिए एक अंक काटे जाएंगे।