बिहार में इंजीनियरिंग के कोर्स और सीटों की संख्या बढ़ी, एयरोनाटिकल, रोबोटिक की भी कर सकेंगे पढ़ाई
इंजीनियरिंग में एयरोनाटिकल रोबोटिक ड्रोन व फायर टेक्नोलाजी की पढ़ाई।एआइसीटीई ने दर्जन से ज्यादा नए कोर्स में पढ़ाई की दी मान्यता। सत्र 2022-23 से इंजीनियरिंग में 2151 और पालिटेक्निक में 504 सीटों की भी वृद्धि। अब इंजीनियरिंग कालेजों में कुल 11408 और पालिटेक्निक में कुल 12081 सीटें हो गईं

पटना, राज्य ब्यूरो। बिहार में एयरोनाटिकल, रोबोटिक, ड्रोन, 3-डी एनिमेशन और फायर टेक्नोलाजी एंड सेफ्टी की पढ़ाई के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 से राजकीय इंजीनियरिंग कालेजों में दर्जन से ज्यादा नए कोर्स की पढ़ाई होगी। इसके लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रस्ताव पर सहमति दे दी है। साथ ही इंजीनियरिंग में 2151 और पालिटेक्निक में 504 सीटों की वृद्धि भी की है। इन सीटों पर इसी साल से नामांकन होगा।
नए कोर्स से युवाओं को मिलेंगे रोजगार के मौके : सचिव
विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि इंजीनियरिंग एवं पालिटेक्निक में नए कोर्स को मान्यता देने से युवाओं के लिए नौकरी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। पूर्व में एआइसीटीई ने इंजीनियरिंग में 591 और पालिटेक्निक में 390 सीटों की कटौती की थी, उन सीटों को इसी सत्र 2022-23 से दोबारा बहाल कर दिया गया है।
संस्थान के नाम, नए कोर्स व सीट
* नालंदा इंजीनियरिंग कालेज, चंडी-एयरोनाटिकल इंजीनियरिंग-30
* बेगूसराय इंइंजीनियरिंग कालेज-केमिकल इंजीनियरिंग-60
* दरभंगा इंजीनियङ्क्षरग कालेज-फायर टेक्नोलाजी एंड सेफ्टी-60
* इंजीनियरिंग कालेज, पूर्णिया-कंप्यूटर साइंस-30
* कटिहार इंजीनियरिंग कालेज-फूड प्रोसेसिंग-60
* सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी-सिविल इंजीनियरिंग एवं कंप्यूटर साइंस-60
* बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कालेज-फायर टेक्नोलाजी एंड सेफ्टी व कंप्यूटर साइंस-60
* मधेपुरा इंजीनियरिंग कालेज-3-डी एनिमेशन एंड ग्राफिक्स एवं सिविल इंजीनियरिंग-60
* सासाराम इंजीनियरिंग कालेज-माइनिंग इंजीनियरिंग-60
* वैशाली इंजीनियरिंग कालेज-कंप्यूटर साइंस-60
* जमुई इंजीनियरिंग कालेज-कंप्यूटर साइंस-60
* बांका इंजीनियरिंग कालेज-कंप्यूटर साइंस-30
* मुंगेर इंजीनियरिंग कालेज-कंप्यूटर साइंस-60
* शिवहर इंजीनियरिंग कालेज-कंप्यूटर साइंस-60
* गोपालगंज इंजीनियरिंग कालेज-कंप्यूटर साइंस और साइबर सिक्यूरिटी-60
* सिवान इंजीनियरिंग कालेज-कंप्यूटर साइंस-60
* लखीसराय इंजीनियरिंग कालेज-कंप्यूटर साइंस-60
* समस्तीपुर इंजीनियरिंग कालेज-कंप्यूटर साइंस-60
* अरवल इंजीनियरिंग कालेज-कंप्यूटर साइंस-60
* खगडिय़ा इंजीनियरिंग कालेज-कंप्यूटर साइंस-60
* मोतिहारी इंजीनियरिंग कालेज-सिविल इंजीनियरिंग-30
* पश्चिम चंपारण इंजीनियरिंग कालेज-कंप्यूटर साइंस-60
* एमआइटी मुजफ्फरपुर-बायोमेडिकल रोबोटिक इंजीनियरिंग-60
* छपरा इंजीनियरिंग कालेज-फूड प्रोसेसिंग-60
* सहरसा इंजीनियरिंग कालेज-कंप्यूटर साइंस-60
* औरंगाबाद इंजीनियरिंग कालेज-कंप्यूटर साइंस-60
* कैमूर इंजीनियरिंग कालेज-कंप्यूटर साइंस-60
एमटेक में नए कोर्स
* एमआइटी मुजफ्फरपुर-थर्मल इंजीनियरिंग, मशीन डिजायन एवं ज्योटेक्निकल इंजीनियरिंग-66
* भागलपुर इंजीनियरिंग कालेज-माइक्रो इलेक्ट्रानिक एवं वीएलएसआइ टेक्नोलाजी-30
* नालंदा इंजीनियरिंग कालेज-पावर सिस्टम-30
* दरभंगा इंजीनियरिंग कालेज-पावर सिस्टम-30
पालिटेक्निक में नए कोर्स
* बेगूसराय पालिटेक्निक-फायर टेक्नोलाजी एंड सेफ्टी-60
* मुंगेर पालिटेक्निक-फायर टेक्नोलाजी एंड सेफ्टी-60
* नवादा पालिटेक्निक-माइनिंग इंजीनियरिंग-60
* मुजफ्फरपुर वीमेंस पालिटेक्निक-फूड प्रोसेसिंग-60
* बाढ़ पालिटेक्निक-आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग-60, सिविल इंजीनियरिंग इन कंस्ट्रक्शन टेक्नोलाजी-60,रोबोटिक-60, मेकेनिकल इंजीनियरिंग-60
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।