Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनटीपीसी बाढ़ ने स्कूल को दिए सेनेटरी नैपकीन वेंडिग मशीन

    एनटीपीसी बाढ़ द्वारा सामुदायिक विकास कार्यक्रमों के तहत बालिका सशक्तिकरण के लिए स्कूलों में 30 सेनेटरी नैपकिन वेंडिग मशीन के साथ ही इसके निस्तारण (डिस्पोसल) इकाइयों को स्थापित किया जा रहा है। इस क्रम में एनटीपीसी बाढ़ के मन्दाकिनी महिला क्लब की अध्यक्षा शरबरी दत्ता ने इन इकाइयों के संचालन के अनावरण की शुरुआत सैंट जोसेफ कांवेंट ग‌र्ल्स हाइ स्कूल बाढ़ में प्रदत्त दो वेंडिग मशीन व दो डिस्पोसल इकाइयों के द्वारा की।

    By JagranEdited By: Updated: Sat, 12 Mar 2022 01:38 AM (IST)
    Hero Image
    एनटीपीसी बाढ़ ने स्कूल को दिए सेनेटरी नैपकीन वेंडिग मशीन

    पटना। एनटीपीसी बाढ़ द्वारा सामुदायिक विकास कार्यक्रमों के तहत बालिका सशक्तिकरण के लिए स्कूलों में 30 सेनेटरी नैपकिन वेंडिग मशीन के साथ ही इसके निस्तारण (डिस्पोसल) इकाइयों को स्थापित किया जा रहा है। इस क्रम में एनटीपीसी बाढ़ के मन्दाकिनी महिला क्लब की अध्यक्षा, शरबरी दत्ता ने इन इकाइयों के संचालन के अनावरण की शुरुआत सैंट जोसेफ कांवेंट ग‌र्ल्स हाइ स्कूल, बाढ़ में प्रदत्त दो वेंडिग मशीन व दो डिस्पोसल इकाइयों के द्वारा की। स्कूल के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मन्दाकिनी महिला क्लब की अन्य सदस्यों के अलावा एनटीपीसी आर एंड आर विभाग के कर्मचारी, स्कूल की प्राचार्या सिस्टर दीपिका, फादर सैंट जोसफ व अन्य शिक्षकों सहित स्कूल की लगभग 1300 छात्राओं ने भाग लिया। मौके पर छात्राओं ने मुख्य अतिथि के सम्मान में नृत्य व गायन की बेहतरीन प्रस्तुति भी दी। इसके उपरांत दत्ता द्वारा इन मशीनों का औपचारिक अनावरण कर स्कूल को सौंप दिया गया। छात्राओं ने इन मशीनों के इस्तेमाल करने के तरीके को भी देखा और समझा। मुख्य अतिथि शरबरी दत्ता ने छात्राओं को मासिक धर्म के समय साफ-सफाई आदि के महत्व को समझाया। उपस्थित छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बेटियों को किसी भी कारण से रुकना नहीं है तथा सतत आगे बढ़ते रहना है। साथ ही उनके विकास-यात्रा में एनटीपीसी बाढ़ हर कदम पर उनके साथ है। शरबरी दत्ता ने बताया कि एनटीपीसी बाढ़ की ओर से इस विषय पर विस्तृत जागरूकता कार्यक्रम करने की भी योजना है। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को चाकलेट आदि दिया गया। धन्यवाद ज्ञापन में स्कूल की प्राचार्या सिस्टर दीपिका ने एनटीपीसी बाढ़ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एनटीपीसी की इस पहल से निश्चय ही इस स्कूल की छात्राओं में आत्मविश्वास का संचार होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें