Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अब गंभीर अपराध की जानकारी सीधे CID को दें, ये है टॉल फ्री नंबर-18003456270

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Sat, 08 Sep 2018 06:58 PM (IST)

    अब क्राइम की जानकारी आप डायरेक्ट सीआइडी को दे सकते हैं। पुलिस मुख्यालय में सीआइडी ने बड़े मामलों की जानकारी जुटाने के लिए 18003456270 टॉल फ्री नंबर जारी किया है।

    अब गंभीर अपराध की जानकारी सीधे CID को दें, ये है टॉल फ्री नंबर-18003456270

    पटना [राज्य ब्यूरो]। बिहार के जनता अब अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) को सीधे गंभीर अपराध की जानकारी टॉल फ्री नंबर पर दे सकती है। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखेगी। पुलिस मुख्यालय में सीआइडी ने बड़े मामलों की जानकारी जुटाने के लिए 18003456270 टॉल फ्री नंबर जारी किया है। यह टॉल फ्री नंबर सातों दिन और 24 घंटे काम करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, सीआइडी को उम्मीद है कि गंभीर कांडों की जांच में अहम सुराग रखने वाले टॉल फ्री नंबर पर सूचना उपलब्ध कराकर दोषियों तक पहुंचने में मदद कर सकते हैं। इसी उद्देश्य से सीआइडी ने टॉल फ्री नंबर शुरू किया है। 

    बता दें कि वर्तमान में दर्जनों बड़े घोटाले से लेकर हत्या और लूट जैसे मामले की गुत्थी सुलझाने में सीआइडी उलझी है, लेकिन कामयाबी नहीं मिल रही है। सीआइडी को इस पहल के बाद मदद मिलने की उम्मीद जगी है। धान के बदले चावल घोटाला और सीतामढ़ी में समाज कल्याण अधिकारी हत्या कांड जैसे दर्जनों मामले की जांच सीआइडी कर रही है।

    बताया एडीजी, सीआइडी ने 

    सीआइडी ने जनता की सहूलियत और गंभीर मामलों की गुत्थी सुलझाने के लिए यह पहल की है। उम्मीद है कि टॉल फ्री नंबर पर लोग गोपनीय सूचना उपलब्ध कराएंगे। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रहेगी।

    - विनय कुमार, एडीजी, सीआइडी