अब एक्स-रे के रेडिएशन से मरीजों को मिलेगी मुक्ति
एम्स पटना में रविवार को एक डिजिटल व तीन मोबाइल डिजिटल एक्स-रे मशीन का उदघाटन हुआ।
पटना फुलवारीशरीफ। एम्स पटना में रविवार को एक डिजिटल व तीन मोबाइल डिजिटल एक्स-रे मशीन का उद्घाटन एम्स निदेशक डॉ. प्रभात कुमार सिंह ने किया। निदेशक ने बताया कि अब कम समय और कम रेडिएशन में मरीजों का आसानी से एक्स-रे हो जाएगा।
रेडियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने बताया कि इस मशीन के आने से पर्यावरण को काफी फायदा होगा। पहले मरीज का एक्स-रे के लिए डार्क रूम की जरूरत पड़ती थी अब बिना डार्क रूम के ही मरीजों का एक्स-रे आसानी से किया जा सकता है। इस मशीन के जरिए एक्स-रे के दौरान मरीजों पर पड़ने वाला रेडिएशन का बुरा प्रभाव काफी कम होगा। इसमें मरीज के साथ चिकित्सकों को भी काफी आसानी होगी। मौके पर डॉ. रामजी सिंह, डॉ. सीएम सिंह भी मौजूद रहे।
एम्स पटना में रेडियोग्राफी तकनीशियन का एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन
रविवार को एम्स पटना में इंडियन सोसाइटी ऑफ रेडियोग्राफर एवं टेक्नालॉजिस्ट व एम्स पटना के रेडियोडायग्नोसिस द्वारा राज्यस्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय सेमिनार में राज्यभर से आए 130 तकनीशियन व कई विभाग के ट्रेनी डॉक्टरों ने हिस्सा लिया। विशेषज्ञों ने सेमिनार में आए प्रशिक्षणार्थी को आधुनिक चिकित्सा के क्षेत्र में आए नई रेडियोग्राफी मशीन और तकनीकों से अवगत कराया। आधुनिक चिकित्सा में रेडियोग्राफी की तारीफ करते हुए एम्स पटना के निदेशक डॉ. प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि आधुनिक चिकित्सा को मंजिल तक पहुंचाने में रेडियोग्राफरों की जिज्ञासा से ही सफलता मिलती है। एक रेडियोग्राफर को अपने क्षेत्र के नई खोज के बारे में हमेशा तत्पर रहना चाहिए। चिकित्सा के क्षेत्र में आए नई जाच तकनीक के हर पहलू को समझना बहुत जरूरी है। इससे मरीजों के साथ डॉक्टरों को भी इलाज में काफी आसान बना देती है।
इस मौके पर लखनऊ से आए डॉ. धनंजय कुमार, कमाडर डेनियल, डॉ. प्रेम कुमार, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. वीणा समेत कई विशेषज्ञों ने अपनी राय रखी।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।