Move to Jagran APP

बिहार में अब घर तक आनलाइन मंगाएं गांव-कस्बे का नक्शा, इस वेबसाइट पर करें अप्लाई

Land Map Bihar बिहार में अपने गांव और कस्बे का नक्शा आनलाइन मंगा सकते हैं। सामान्य शुल्क का भुगतान करने पर यह सुविधा उपलब्ध होगी। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग इसपर तीन साल से काम कर रहा था। यहां जानें क्या है इसका प्रासेस।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Tue, 06 Sep 2022 06:17 PM (IST)Updated: Tue, 06 Sep 2022 06:17 PM (IST)
बिहार में अब घर तक आनलाइन मंगाएं गांव-कस्बे का नक्शा, इस वेबसाइट पर करें अप्लाई
बिहार में जमीन का नक्शा मंगाना अब आसान होगा। सांकेतिक तस्वीर।

राज्य ब्यूरो, पटना : अब राज्य के नागरिक अपने गांव और कस्बे का नक्शा आनलाइन मंगा सकते हैं। इसके लिए उन्हें सामान्य शुल्क का भुगतान करना होगा। डाक विभाग स्पीड पोस्ट के माध्यम से घर इसे पहुंचा देगा। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता ने मंगलवार को नक्शे की डोर स्टेप डिलीवरी योजना की शुरुआत की। विभाग तीन साल से इस काम में लगा था। मेहता ने कहा कि घर तक नक्शा पहुंचाने वाला बिहार इस देश का पहला राज्य बन गया है। डिजीटल नक्शे से जमीन विवाद को सुलझाने में मदद मिलेगी। इस मौके पर विभाग के अपर मुख्य सचिव, ब्रजेश मेहरोत्रा, भू-अभिलेख एवं परिमाप के  निदेशक जय सिंह, उप निदेशक, सईदा खातून सहित प्रोग्रामर कुणाल किशोर, प्रिंस कुमार एवं मो0 अली उपस्थित थे। 

prime article banner

कैसे मिलेगा नक्शा

आनलाइन नक्शा मंगाने के लिए निदेशालय के वेबसाइट dlrs.bihar.gov.in पर जाकर डोर स्टेप डिलीवरी पर क्लिक करना होगा। इसके बाद मिल रहे निदेशों का पालन करते हुए अपने मौजे के नक्शा का आर्डर और उसका आनलाइन पेमेंट करना होगा। एक शीट के  नक्शा के लिए 285 रुपये का भुगतान करना होगा। इसमें कंटेनर का शुल्क और डाक व्यय शामिल है। एक बार में एक कंटेनर में पांच शीट का आर्डर किया जा सकता है। 

कूट के मजबूत डिब्बे

नक्शा भेजने के  लिए कूट के गोल और मजबूत डिब्बे बनाए गए हैं। डाक विभाग ने इसके लिए पांच लाख बार कोड का आवंटन बिहार सर्वेक्षण कार्यालय, गुलजारबाग को किया है। हरेक कंटेनर पर बार कोड जेनेरेटेड स्टिकर लगाया जाना है। डाक चार्ज नक्शे के वजन के मुताबिक देय होगा। 

कितना उपलब्ध है

आम लोग बिहार सर्वेक्षण कार्यालय गुलजारबाग में उपलब्ध कुल एक लाख, 35 हजार, 865 नक्शों को आनलाइन मंगा सकते हैं। इसमें सबसे अधिक 73, 086 नक्शे कैडस्टल सर्वे से संबंधित हैं। रिविजन सर्वे से संबंधित नक्शों की संख्या 49,711 है जबकि चकबंदी के नक्शों की कुल संख्या 7821 है। सर्वेक्षण कार्यालय, गुलजारबाग में बिहार के अंचलों, जिलों एवं इरीगेशन मैप भी उपलब्ध हैं। कैडेस्ट्रल एवं रिविजनल नगरपालिका मैप भी निर्धारित शुल्क देकर मंगाया जा सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.