Bihar Politics: उपचुनाव के महाभारत में अब रावण और विभीषण की इंट्री, जदयू प्रवक्ता ने कही यह बात
By Election in Bihar कुशेश्वरस्थान और तारापुर में होनेवाले उपचुनाव से पहले हर दिन नई तस्वीरें उभर रही हैं। एक-दूसरे पर शब्दबाण का सिलसिला थम नहीं रहा। विवादित बयान भी दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में अब रावण और विभीषण की इंट्री भी हो गई है।

पटना, आनलाइन डेस्क। By Election in Bihar: बिहार के दो सीटों कुशेश्वरस्थान और तारापुर में होने वाला विधानसभा उपचुनाव पूरी तरह से हाइप्रोफाइल बन गया है। एनडीए को छोड़ दें तो महागठबंधन में इन सीटों के लिए पूरी तरह से घमासान मचा है। राजद और कांग्रेस में भिड़ंत के बीच अब लालू परिवार में विवाद तेज हो गया है। स्टार प्रचारक की सूची से नाम हटाए जाने के बाद तेजप्रताप ने बगावत करते हुए तारापुर सीट से उम्मीदवार की घोषणा कर विवाद को और बड़ा कर दिया है। इस पर जदयू ने खूब चुटकी ली है। कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने भी राजद पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि राजद नेतृत्व घमंड में चूर है। लगे हाथ उन्होंने तेजप्रताप यादव की सराहना भी कर दी।
रावण और कौरव कैसे उतर गए उपचुनाव में
जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने तो रावण और विभीषण का उदाहरण दे दिया है। अजय आलोक ने कहा है कि जिस तरह रावण को कई बार विभीषण ने समझाया कि राम से युद्ध न करे लेकिन रावण नहीं माना उलटे विभीषण को गर्दन पकड़कर बाहर कर दिया। परिणाम जो हुआ उसे सब जानते हैं। इसी तरह कौरवों को भीष्म पितामह ने काफी समझाया। वे भी नहीं माने। नतीजा सामने है। आज भी कुछ ऐसा ही हो रहा है और नजीता सबके सामने है।
भाई वीरेंद्र ने एनडीए को बताया रावण
इधर जदयू प्रवक्ता के बयान पर पलटवार करते राजद प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने भी विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि दशहरा में एनडीए रूपी रावण का वध होगा। राजग के राज में लोग त्रस्त हैं। महंगाई चरम पर है। इसलिए दशहरा में एनडीए का नाश होगा। उन्होंने यह भी कहा है कि महागठबंधन अटूट है। साथ ही यह सलाह भी दे दी कि कांग्रेस अपना उम्मीदवार वापस ले ले। इधर कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने राजद पर गंभीर आरोप लगा दिया है। उन्होंने कहा है कि सन 1989 में भाजपा के सहयोग से सत्ता में आने वाली पार्टी का भाजपा से मोह कम नहीं हुआ है। मालूम हो कि तेजप्रताप ने छात्र जनशक्ति परिषद के नेता संजय कुमार को तारापुर से निर्दलीय मैदान में उतार दिया है। कहा यह भी जा रहा है तेजप्रताप उनके प्रचार के लिए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।