अब एक टिकट पर करें बिहार और पटना म्यूजियम का भ्रमण
पटना म्यूजियम में दो नई गैलरी हुई शुरू
- पटना म्यूजियम में दो नई गैलरी हुई शुरू
- बिहार म्यूजियम के टिकट पर कर सकेंगे पटना म्यूजियम का भ्रमण, एक दिन के लिए होगा मान्य
- तस्वीरें लेने के लिए करनी होगी अलग टिकट की व्यवस्था
जागरण संवाददाता पटना : अक्टूबर के शुरुआती हफ्ते में दो नई गैलरी खुलने के बाद शनिवार से पर्यटक बिहार म्यूजियम के टिकट पर ही पटना म्यूजियम का भ्रमण कर सकेंगे। यह टिकट एक दिन के लिए दोनों स्थानों पर मान्य होगा। वहीं दो नई गैलरियों में 19वीं शताब्दी की बौद्ध धर्म की तंत्र-मंत्र वाली कलाकृतियां और टेराकोटा की मूर्तियों का अवलोकन किया जा सकेगा।
सौ रुपये के टिकट पर कर सकेंगे भ्रमण
दर्शकों के लिए शनिवार से एक टिकट पर दोनों म्यूजियम का भ्रमण करने की सुविधा होगी। यह टिकट सिर्फ एक दिन के लिए ही मान्य होगा। पहले बिहार म्यूजियम और पटना म्यूजियम के लिए अलग-अलग टिकट लेना पड़ता था। अब 100 रुपये के बिहार म्यूजियम के टिकट पर पटना म्यूजियम का भी भ्रमण किया जा सकेगा। वहीं मोबाइल और कैमरे से फोटो लेने के लिए अलग से टिकट लेना होगा।
नेपाली ब्रोंज और टेराकोटा गैलरी की हुई शुरुआत
पटना म्यूजियम में दो नई गैलरी की शुरुआत हुई है। जिनमें नेपाली ब्रोंज और टेराकोटा गैलरी शामिल है। नेपाली ब्रोंज दीर्घा में बौद्ध धर्म के समय इस्तेमाल होने वाली तंत्र-मंत्र की मूर्ति को रखा गया है। इसमें काशा और धातुओं की मूर्तियों को भी रखा गया है। वहीं टेराकोटा गैलरी में हाथ से निर्मित मूर्तियां म्यूजियम की शान बढ़ा रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।