Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने बयान से पलटीं राबड़ी, बोलीं- नीतीश हैं CM बिहार में वैकेंसी नहीं

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Fri, 24 Feb 2017 11:47 PM (IST)

    तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की राजद नेताओं के मांग पर पहले तो राबड़ी देवी ने हामी भर दी, बाद में उस बयान से पलटते हुुए उन्होंने कहा कि सीएम की वैकेंसी नहीं, सीएम नीतीश हैं।

    अपने बयान से पलटीं राबड़ी, बोलीं- नीतीश हैं CM बिहार में वैकेंसी नहीं

    पटना [जेएनएन]।  पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी ने गुरुवार को अपने विधायकों की इस मांग का समर्थन किया था कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को अब बिहार का मुख्यमंत्री बनना चाहिए, लेकिन अब राबड़ी देवी ने अपने इस बयान पर सफाई देते हुए कहा कि बिहार में अभी सीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं है। अभी बिहार के सीएम नीतीश कुमार हैं और वही रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     सूत्रों के मुताबिक-बयान पर सफाई देने की सबसे बड़ी वजह यह थी कि राबड़ी को जल्द ही यह अहसास हो गया था कि इससे गठबंधन की किरकिरी होगी और साथ ही जेडीयू और कांग्रेस इस मुद्दे पर काफी आक्रामक हो गए थे। उन्हें लगने लगा कि इस मुद्दे पर वह अलग-थलग पड़ गई हैं, इसीलिए वे अपने इस बयान से पलट गईं।राबड़ी ने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।

    बिहार विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन विधानसभा परिसर में पत्रकारों ने तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनाने की आरजेडी विधायकों और कार्यकर्ताओं की मांग पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'अगर जनता चाहेगी, तो तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेंगे. लोकतंत्र में जनता ही मालिक है।'
    इधर, राबड़ी के बयान पर जेडीयू के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई 'वैकेंसी' नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को बोलने का अधिकार है। महागठबंधन के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं।
    उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों आरजेडी के कई विधायकों ने उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की तर्ज पर लालू प्रसाद के पुत्र और राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की थी। बाद में हालांकि तेजस्वी ने खुद इस बयान से किनारा करते हुए कहा था कि अभी बिहार में महागठबंधन की सरकार ठीक ढंग से चल रही है और मुख्यमंत्री पद के लिए कोई 'वैकेंसी' नहीं है।