अपने बयान से पलटीं राबड़ी, बोलीं- नीतीश हैं CM बिहार में वैकेंसी नहीं
तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की राजद नेताओं के मांग पर पहले तो राबड़ी देवी ने हामी भर दी, बाद में उस बयान से पलटते हुुए उन्होंने कहा कि सीएम की वैकेंसी नहीं, सीएम नीतीश हैं।
पटना [जेएनएन]। पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी ने गुरुवार को अपने विधायकों की इस मांग का समर्थन किया था कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को अब बिहार का मुख्यमंत्री बनना चाहिए, लेकिन अब राबड़ी देवी ने अपने इस बयान पर सफाई देते हुए कहा कि बिहार में अभी सीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं है। अभी बिहार के सीएम नीतीश कुमार हैं और वही रहेंगे।
सूत्रों के मुताबिक-बयान पर सफाई देने की सबसे बड़ी वजह यह थी कि राबड़ी को जल्द ही यह अहसास हो गया था कि इससे गठबंधन की किरकिरी होगी और साथ ही जेडीयू और कांग्रेस इस मुद्दे पर काफी आक्रामक हो गए थे। उन्हें लगने लगा कि इस मुद्दे पर वह अलग-थलग पड़ गई हैं, इसीलिए वे अपने इस बयान से पलट गईं।राबड़ी ने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।