CAA-NRC Support: अब कानून के समर्थन में सड़क पर उतरे लोग, लगे PM मोदी जिंदाबाद के नारे
CAA-NRC Support सीएए व एनआरसी के विरोध में विभिन्न राजनीतिक दलों के आंदोलन के बीच रविवार को इनके समर्थन में भी लोग सड़कों पर उतरे। इस दौरान कहां क् ...और पढ़ें

पटना [जागरण टीम]। CAA-NRC Support: बिहार में नागरिकता संधोधन कानून (CAA) व राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के खिलाफ आंदाेलन के बीच इनके पक्ष में भी लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। रविवार को पटना, मुजफ्फरपुर, गया व किशनगंज सहित कई जगह सीएए व एनआरसी के समर्थन में जुलूस निकाले गए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारे भी लगाए गए।
उधर, किशनगंज सहित कई जगह लोगों ने सीएए व एनआरसी का विरोध भी किया।
CAA-NRC Support:
अब कानून के समर्थन में सड़क पर उतरे लोग, बिहार के मुजफ्फरपुर में रैली#CAA_NRC_support #CAA_NRC_Protests #CAASupport #CAAProtest #CAAAgainstConstitution #RallyForCAA_NRC #NarendraModi #nitishkumar pic.twitter.com/Otexyo9tOP
— AMIT ALOK (@amitalokbihar) December 22, 2019
पटना में सड़क पर उतरा बजरंग दल
रविवार को पटना के बख्तियारपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सीएए के समर्थन में जुलूस निकाला। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे भी लगे।

मुजफ्फरपुर में निकाली बाइक रैली
मुजफ्फरपुर में नागरिक मंच (Nagrik Manch) ने सीएए और एनआरसी के समर्थन में बाइक रैली (Bike Rally) निकाली। नागरिक मंच के तत्वावधान में निकाली गई यह रैली ओरियंट क्लब से शुरू होकर मोतीझील होते हुए शहर के कई हिस्सों में गई। इसका नेतृत्व कर रहे राजन भारद्वाज ने बताया कि नागरिकता कानून देशहित में है। इसकी जानकारी के बिना कुछ लोग उकसावे में आकर विरोध कर रहे हैं। वे इस कानून को समझें, फिर विरोध करें।

गया में एनआरसी के समर्थन में जुलूस
गया में सीएए व एनआरसी के समर्थन में कुछ संगठनों ने विशाल जुलूस निकाला। जुलूस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गया शहर के गांधी मैदान से निकलकर स्वराजपुरी रोड होते हुए गया रेलवे स्टेशन से गुजरी।

किशनगंज व कटिहार में भी निकाली रैली
किशनगंज में भी सीएए के समर्थन में नागरिक एकता मंच ने रैली निकाली। रैली में बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के लोग शामिल रहे। उधर, सीएए के समर्थन में कटिहार में भी रैली निकाली गई।
किशनगंज में बैठक कर जताया विरोध
सीएए व एनआरसी के समर्थन के साथ इनका विरोध भी तेज है। बिहार में बीते कुछ दिनों के दौरान लगातार इनके विरोध में राजनीतिक दलों के बंद व धरना प्रदर्शन हुए हैं। अब किशनगंज में मदरसा अंजुमन इस्लामिया में एआइएमआइएम (AIMIM) के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान (Akhtarul Iman) व कांग्रेस विधायक तौसीफ आलम (Tausif Alam) समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं व जनप्रतिनिधियों ने बैठक कर विरोध किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।