Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रेलवे की पहल: अब मधुबनी पेंटिंग से सजेगी राजेंद्रनगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Tue, 04 Sep 2018 10:56 PM (IST)

    नई दिल्ली-राजेंद्रनगर राजधानी एक्सप्रेस पहली अक्टूबर से पूरी तरह बदले लुक में दिखेगी। पटना राजधानी एक्सप्रेस की दोनों रैक के बाहर विनाइल पेंटिंग का काम चल रहा है।

    रेलवे की पहल: अब मधुबनी पेंटिंग से सजेगी राजेंद्रनगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

    पटना [जेएनएन]। राजेन्द्रनगर टर्मिनल से नई दिल्ली जाने वाली 12309-12310 राजधानी एक्सप्रेस पहली अक्टूबर से पूरी तरह बदले लुक में दिखेगी। इसके बाहरी हिस्से पर विनाइल कोटिंग कर इसे मधुबनी पेंटिंग से सजाया जा रहा है। पेंट की तुलना में विनाइल कोटिंग अधिक टिकाऊ होती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस एजेंसी को कोटिंग करने की जिम्मेदारी गई है उसे पांच साल तक मेंटेन भी करना होगा। इस अवधि में थोड़ी सी भी खराबी आने पर उसे दुरुस्त करना होगा। 

    पटना राजधानी एक्सप्रेस की दोनों रैक के बाहर विनाइल पेंटिंग का काम चल रहा है। बाहरी हिस्से को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया जा रहा है। आधा से अधिक काम पूरा हो चुका है। सितंबर के अंत तक दोनों ही रैक पूरी तरह से सजकर तैयार हो जाएंगी। 

    मालूम हो कि राजधानी एक्सप्रेस के भीतरी हिस्से को मधुबनी पेंटिंग से सजाकर इसकी कोटिंग की जा चुकी है। शौचालय के पास के खुले हिस्से को बेहतर तरीके से सजाया गया है। राजधानी एक्सप्रेस के शौचालय के फर्श को इस तरह बनाया गया है कि इसपर पानी जम नहीं सके।

    शौचालय के बाहर व गेट के पास भी विनाइल कोटिंग की गई है। हर बर्थ के पास कम वाट की एलइडी लाइट लगाई गई है। ट्रेन के बाहरी हिस्से पर जब विनाइल कोटिंग पूरी हो जाएगी तो दूर से इस ट्रेन की खूबसूरती देखते ही बनेगी। वैसे भी मधुबनी पेंटिंग से सजी यह ट्रेन दूर से ही पहचान में आ जाती है। 

    मंडल रेल प्रबंधक ने कहा-       

    राजधानी एक्सप्रेस प्रीमियम ट्रेन है। इस ट्रेन की रैक को दानापुर मंडल की मॉडल ट्रेन के रूप में विकसित किया जा रहा है। मधुबनी पेंटिंग बिहार की विश्व-प्रसिद्ध कला है। पूरी दुनिया में इसकी अलग पहचान है। राजेन्द्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस अलग से ही पहचान में आ जाए इसके लिए इसे विशेष रूप से सजाया जा रहा है। 

    - रंजन प्रकाश ठाकुर, मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर।