Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब लग्जरी बस से करें काठमांडू व जनकपुर की यात्रा

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 12 Sep 2018 07:00 AM (IST)

    भारत-नेपाल मैत्री को प्रगाढ़ करने के लिए अब बोधगया से काठमांडू एवं पटना से जनकपुर के लिए बस सेवा शुरू हो गई है।

    अब लग्जरी बस से करें काठमांडू व जनकपुर की यात्रा

    पटना । भारत-नेपाल मैत्री को प्रगाढ़ करने के लिए अब बोधगया से काठमांडू एवं पटना से जनकपुर के लिए विशेष बस सेवा की शुरूआत की गई है। बोधगया से 1250 रुपये में काठमांडू तक की यात्रा लग्जरी बस से कर सकते हैं। पटना से इस बस का किराया काठमांडू के लिए 1015 रुपये निर्धारित किया गया है। पहले सप्ताह में बुकिंग कराने वाले को दस फीसद रियायत देने की घोषणा की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने पीपीपी मोड में नेपाल के काठमांडू एवं जनकपुर के लिए बस सेवा शुरू की है। 44 सीटों वाली बस पूरी तरह वातानुकूलित वोल्वो लुक में होगी। बोधगया से काठमांडू 1250 रुपये व पटना से जनकपुर का किराया 275 रुपये रखा गया है। पटना से काठमांडू का भाड़ा 1015 रुपये रखा गया है। पटना में यह गांधी मैदान एवं मीठापुर बस स्टैंड से खुलेगी। ----------- इस रूट से बोधगया-काठमांडू के लिए चलेगी बस :

    बोधगया से काठमांडू जाने वाली बस सुबह 11 बजे खुलेगी। यह गया से होते हुए सुबह 2 बजे पटना पहुंचेगी। यहां 2.30 बजे रवाना होकर हाजीपुर होते हुए 5 बजे मुजफ्फरपुर, 7.30 बजे मोतिहारी, 8.30 बजे रक्सौल एवं वीरगंज होते हुए अगले दिन सुबह सात बजे काठमांडू पहुंचेगी। वापसी में बस रात आठ बजे काठमांडू से खुलेगी और सुबह 6 बजे रक्सौल होते हुए 1 बजे पटना व चार बजे बोधगया पहुंचेगी।

    -----------

    पटना-जनकपुर के लिए चलेंगी तीन बसें :

    पटना से हर दिन तीन बसें जनकपुर के लिए चलेंगी। पहली बस सुबह 4.10 मिनट पर पटना से खुलेगी व हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व भिट्ठामोड़ होते हुए दोपहर 12.35 बजे जनकपुर पहुंचेगी। दूसरी बस अपराह्न सवा तीन बजे पटना से खुलकर रात 11 बजे जनकपुर पहुंचेगी। तीसरी बस रात 9.05 बजे खुलकर अल सुबह 5.30 बजे जनकपुर पहुंचेगी। वापसी में पहली बस जनकपुर से सुबह 7.05 बजे खुलकर दोपहर सवा 2 बजे पटना आएगी। दूसरी बस सुबह 9 बजे खुलेगी जो शाम 4.25 बजे, तीसरी बस रात 8 बजे खुलेगी जो रात्रि 2.25 बजे पटना पहुंचेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner