Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC 71 Notification 2025: बीपीएससी अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, अब 1298 पदों पर होगी भर्ती

    By Nalini RanjanEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Thu, 26 Jun 2025 09:31 PM (IST)

    बीपीएससी की 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा अब 1298 पदों के लिए होगी। आयोग ने विज्ञापन में संशोधन कर 34 नए पद जोड़े हैं, जिससे कुल रिक्तियां 1250 से बढ़कर 1298 हो गई हैं। इनमें अनुमंडल पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक जैसे पद शामिल हैं।   

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा अब 1298 पदों के लिए होगी। इसके लिए आयोग ने विज्ञापन में संशोधन करते हुए नवीनतम पदों का विवरण जारी की है। इसके तहत विभिन्न विभागों के 34 सेवाओं के लिए रिक्तियां घोषित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें अनुमंडल पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी के 27 पद, समाज कल्याण विभाग में सहायक निदेशक के दो पद, इसी विभाग में दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग में एक, बाल संरक्षण इकाई में दो और सहकारिता विभाग में सहायक निदेशक के दो पदों को जोड़ा गया है।

    बताया गया है कि बीपीएससी ने पहले 1250 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की थी। इसके बाद डीएसपी के 14 पदों को जोड़कर 1264 पद हो गए थे।

    इस बार 34 पदों को जोड़ने के बाद रिक्तियों की संख्या बढ़कर 1298 हो गई है। इनमें से प्रमुख पदों में सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा कोषांग, समाज कल्याण विभाग), सहायक निबंधक, सहयोग समितियां व समकक्ष (सहकारिता विभाग), अनुमंडल पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी शामिल हैं।

    आवेदन का मौका 30 तक

    बीपीएससी की एकीकृत 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित है। प्रारंभिक परीक्षा 30 अगस्त को संभावित है। अभी तक 17 विभागों ने रिक्तियां भेजी हैं। अन्य विभागों को बीपीएससी ने पत्राचार किया है। आवेदन के दौरान अगर रिक्तियां प्राप्त होंगी, तो उन्हें जोड़ा जाएगा।

    प्राप्त रिक्तियों में सबसे अधिक पद प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी का है। इसके लिए 502 रिक्तियां निकाली गई है। इसके अलावा प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के 459 और वरीय उप समाहर्ता के 100 पद निकाले गए है।