Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी में नामांकन की प्रक्रिया शुरू, आनलाइन और आफलाइन दोनों तरीकों से करें आवेदन

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Sun, 03 Jul 2022 08:37 AM (IST)

    NOU Admission Alert एनओयू में नए सत्र में पांच जुलाई से नामांकन आनलाइन व आफलाइन दोनों मोड में करा सकते हैं नामांकन नालंदा खुला विश्‍वविद्यालय की वेबसाइट और हेल्‍पलाइन नंबर की भी यहां पाएं जानकारी सीटों की कोई सीमा नहीं

    Hero Image
    बिहार की नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी में नामांकन के लिए करें आवेदन। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। NOU Admission Alert: नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू) ने नए सत्र में नामांकन की अधिसूचना जारी कर दी है। एनओयू (Nalanda Open University) में नामांकन आनलाइन व आफलाइन दोनों मोड में करा सकते हैैं। कुलसचिव डा. नीलम कुमारी ने बताया कि वर्ष 2022 शैक्षणिक सत्र के लिए सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम, इंटरमीडिएट, स्नातक, बीबीए, बीसीए, पीजी डिप्लोमा, पीजी, एमसीए, एमलिस, बीलिस आदि कोर्स के प्रथम वर्ष में नामांकन के लिए पांच जुलाई से 31 अगस्त तक आनलाइन एवं आफलाइन नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीट की कोई सीमा नहीं 

    सभी पाठ्यक्रमों में सीट की कोई सीमा नहीं है। पाठ्यक्रम को लेकर विस्तृत जानकारी एनओयू की वेबसाइट www.nalandaopenuniversity.com और www.nou.ac.in पर ली जा सकती है। उन्होंने बताया कि आनलाइन नामांकन के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर पूरी प्रक्रिया करेंगे। आफलाइन नामांकन के लिए 500 रुपये का बैंक ड्राफ्ट एनओयू के नाम से बनवाकर गांधी मैदान स्थित बिस्कोमान भवन के कार्यालय या किसी भी स्टडी सेंटर में जाकर नामांकन प्राप्त कर सकते है। 

    छात्राओं के नामांकन शुल्क में मिलेगी 25 प्रतिशत की छूट 

    कुलपति प्रो. केसी सिन्हा ने बताया कि नालंदा खुला विश्वविद्यालय छात्राओं को नामांकन शुल्क में 25 प्रतिशत की छूट दे रहा है। साथ ही यहां से मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मिलने वाले सभी लाभ लिए जा सकते हैं। नामांकन को लेकर किसी प्रकार की पूछताछ के लिए विश्वविद्यालय की ओर से हेल्पलाइन नंबर 9341508577, 9341508580 जारी किए गए है।