Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: पंचायतों की 1675 सीटों पर उपचुनाव 28 को, आदर्श आचार संहिता प्रभावी, 30 दिसंबर होगी मतगणना

    By Jagran NewsEdited By: Jeet Kumar
    Updated: Tue, 05 Dec 2023 05:00 AM (IST)

    त्रिस्तरीय ग्राम पंचायतों में रिक्त 1675 सीटों पर उप चुनाव की अधिसूचना सोमवार को जारी हो गई। इसी के साथ आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है जो परिणाम क ...और पढ़ें

    Hero Image
    त्रिस्तरीय ग्राम पंचायतों में रिक्त 1675 सीटों पर उप चुनाव की अधिसूचना सोमवार को जारी

     राज्य ब्यूरो, पटना। त्रिस्तरीय ग्राम पंचायतों में रिक्त 1675 सीटों पर उप चुनाव की अधिसूचना सोमवार को जारी हो गई। इसी के साथ आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है, जो परिणाम की घोषणा तक लागू रहेगी। विभिन्न श्रेणी के इन पदों के लिए 28 दिसंबर को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। 30 दिसंबर को सुबह आठ बजे से संबंधित प्रखंड मुख्यालय में मतगणना होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 दिसंबर नामांकन वापसी की अंतिम तिथि

    उप चुनाव से संबंधित सूचना का प्रकाशन आठ दिसंबर को होगा। नौ से 15 दिसंबर तक नामांकन करा सकेंगे। इसके लिए पूर्वाह्न 11:00 बजे से शाम चार बजे तक का समय निर्धारित है। 16 से 18 दिसंबर तक नामांकन पत्रों की जांच होगी और 20 दिसंबर नामांकन वापसी की अंतिम तिथि होगी। उसी दिन प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन होगा और उन्हें चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया जाएगा।

    राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश कुमार सिन्हा द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन दो दिसंबर को ही कर दिया गया है। ईवीएम से वोट पड़ेंगे। पंचायत आम निर्वाचन के लिए निर्धारित सभी दिशा-निर्देश उप चुनाव में प्रभावी होंगे। आयोग की वेबसाइट (sec.bihar.govt.in) पर सभी निर्देश अपलोड हैं।

    यह भी पढ़ें- दरिंदगी की सारी हदें पार, छात्रा को प्रेम जाल में फंसाकर दुष्कर्म के बाद 1.50 लाख में बेचा

    सिवान में सर्वधिक व शिवहर में सबसे कम रिक्ति

    उपरोक्त छह श्रेणियों में सर्वधिक 126 पद सिवान जिला में रिक्त हैं। पटना में 113 और सारण में 90 पद खाली पड़े हुए हैं। शिवहर जिला में सबसे कम सात पद रिक्त हैं। अरवल व किशनगंज में नौ-नौ, जबकि सुपौल जिला में 15 सीटों पर मतदान होना है।