बिहार में अब तक बर्ड फ्लू का मामला नहीं, बावजूद 40 फीसद तक गिरी चिकन की बिक्री
बर्ड फ्लू की आहट से चिकेन बाजार डांवाडोल 40 फीसद तक घट गई थोक बाजार में मुर्गे की बिक्री 24 रुपये प्रति किलो थोक में मुर्गे का गिरा भाव होटलों में बिक्री फिलहाल यथावत मगर आगे असर की आशंका

पटना, जागरण संवाददाता। Bird Flu: कई राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने की खबरों का असर पटना में भी चिकेन बाजार पर पड़ने लगा है। पटना के बाजार में गुरुवार को चिकेन की बिक्री के साथ ही कीमतों में भी भारी गिरावट देखने को मिली। हालांकि, बिहार में अभी बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है। वैसे सरकार इसको लेकर अलर्ट जरूर हो गई है।
थोक में 24 रुपये किलो तक गिरा भाव
बर्ड फ्लू की आहट के साथ मुर्गे की बिक्री में गिरावट शुरू हो गई है। फुलवारीशरीफ में फर्म व हैचरी चलाने वाले सैय्यद नाजीर जमाल ने कहा कि मेरे फर्म से प्रतिदिन 800 बर्ड की बिक्री होती थी। बर्ड फ्लू की खबर फैलने के बाद 500 बर्ड ही बिक रहे हैं। कीमतों में भी गिरावट आई है। मुर्गे का थोक भाव 134 रुपये किलो था, जो गुरुवार को 110 रुपये पर आ गया है। थोक में 24 रुपये प्रति किलो भाव गिर गया है। पटना में प्रतिदिन तीन लाख बर्ड की खपत थी, जो अब 1.80 लाख के करीब हो गई है।
बिक्री घटने से व्यवसायी परेशान
पटना सिटी के चिकेन विक्रेता फारूक ने कहा कि चिकेन का भाव भी 220 से घटकर 200 रुपये प्रति किलो हो गया है। बिक्री में 40 फीसद की गिरावट आई है। न्यू मार्केट स्थित बकरी बाजार के मुर्गा सप्लायर असलम ने कहा कि मुर्गे की बिक्री में 40 फीसद तक गिरावट आ गई है।
होटलों में फिलहाल स्थिति यथावत
चिकन की मांग होटलों में अभी पूर्ववत है। बेली रोड स्थित होटल अमल्फी ग्रैंड के प्रबंध निदेशक आरके सिंह ने कहा, ग्राहक पूछताछ करने लगे हैं। जब उन्हें भरोसा दिलाया जाता है कि बिहार में बर्ड फ्लू नहीं है, और साफ-सफाई से चिकन बनाया जाता है, तब खाते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद बिक्री पर असर हो सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।