Puja Special Train: त्योहारी सीजन में नई दिल्ली-पटना ट्रेनों में 'नो रूम', बुकिंग शुरू होते ही वेटिंग में सीटें
दीपावली और छठ पूजा के त्योहारी सीजन में नई दिल्ली से पटना आने वाली ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग शुरू होते ही वेटिंग लिस्ट शुरू हो गई है। कई प्रमुख ट्रेनों में 13 से 26 अक्टूबर के बीच कोई सीट उपलब्ध नहीं है। तेजस राजधानी डिब्रूगढ़ राजधानी और अमृत भारत एक्सप्रेस जैसी 16 ट्रेनों में 17 से 22 अक्टूबर के बीच नो रूम की स्थिति है।

जागरण संवाददाता, पटना। दीपावली और छठ पूजा के त्योहारी सीजन को देखते हुए नई दिल्ली से पटना आने वाली लगभग सभी ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग शुरू होते ही सीटें वेटिंग लिस्ट में चली गई है। कई प्रमुख ट्रेनों में 13 से 26 अक्टूबर के बीच कोई सीट उपलब्ध नहीं है।
तेजस राजधानी, डिब्रूगढ़ राजधानी और अमृत भारत एक्सप्रेस सहित 16 ट्रेनों में 17 से 22 अक्टूबर के बीच ''नो रूम'' की स्थिति है। भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में 18 से 25 अक्टूबर तक नो रूम है।
पटना से चलने वाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में सीटें दुर्गा पूजा के दौरान उपलब्ध है लेकिन दीपावली व छठ के दौरान वेटिंग में है। पाटलिपुत्र से चलने वाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में दुर्गा पूजा के दौरान सीटें उपलब्ध है। वहीं दीपावली से लेकर छठ तक वेटिंग है।
प्रमुख ट्रेनों में सीटों की स्थिति
- तेजस राजधानी एक्सप्रेस: 15 से 19 और 21 से 25 अक्टूबर को कोई सीट उपलब्ध नहीं।
- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस: 26, 27, 29 सितंबर व 4, 11, 16, 17, 18, 19, 21, 22 और 25 अक्टूबर को ''नो रूम''।
- बीबी धाम हमसफर एक्सप्रेस: प्रत्येक सोमवार को चलने वाली इस ट्रेन में 20 अक्टूबर को कोई सीट नहीं।
- गरीब रथ एक्सप्रेस: सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इस ट्रेन में 17, 20 और 22 अक्टूबर को सीटें अनुपलब्ध।
- विक्रमशिला एक्सप्रेस: 14 से 22 अक्टूबर तक कोई सीट नहीं।
- संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस: 17 से 25 अक्टूबर तक ''नो रूम''।
- नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस: 17, 18, 19,20,22, 23 और 25 अक्टूबर को सीटें अनुपलब्ध।
- त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस: सोमवार को चलने वाली इस ट्रेन में 20 अक्टूबर को कोई सीट नहीं।
- ब्रह्मपुत्र मेल: 25 से 27 सितंबर व 11 से 22 अक्टूबर तक ''नो रूम''।
- सीमांचल एक्सप्रेस: 16 से 26 अक्टूबर तक कोई सीट उपलब्ध नहीं।
- अमृत भारत एक्सप्रेस: 17, 18, 22, 23 व 24 अक्टूबर तक सीटें अनुपलब्ध।
- महानंदा एक्सप्रेस: 18, 19 और 22 से 24 अक्टूबर को ''नो रूम''।
- श्रमजीवी एक्सप्रेस: 18, 19, 22 और 24 अक्टूबर को कोई सीट नहीं।
- फरक्का एक्सप्रेस: 16 से 24 अक्टूबर तक सीटें अनुपलब्ध।
- मगध एक्सप्रेस: 17, 18, 21, 22 और 23 अक्टूबर को ''नो रूम''।
- पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस : गुरुवार को चलने वाली इस ट्रेन में 16 से 30 अक्टूबर तक नो रूम है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।