Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Free Bijli: बिहार में 100 यूनिट फ्री बिजली मिलने के दावे में कितनी सच्चाई? सब कुछ हुआ क्लियर

    By Vikash Chandra Pandey Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 13 Jul 2025 10:32 AM (IST)

    वित्त विभाग ने स्पष्ट किया है कि उसने प्रति परिवार 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने के प्रस्ताव पर सहमति नहीं दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार मुफ्त नहीं बल्कि सस्ती बिजली देने के पक्षधर है और उपभोक्ताओं को कम दर पर बिजली उपलब्ध करा रही है। उन्होंने यह बात बिहार विधानसभा में कही जहाँ उन्होंने बिजली दरों पर अपनी राय व्यक्त की।

    Hero Image
    वित्त विभाग ने प्रति परिवार 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने के प्रस्ताव पर सहमति नहीं दी है। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। वित्त विभाग का कहना है कि उसने प्रति परिवार प्रति माह 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने के किसी भी प्रस्ताव पर अपनी सहमति नहीं दी है। वित्त विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि विभाग की ओर से न तो ऐसी कोई सहमति दी गई है और न ही इस संबंध में कोई निर्णय लिया गया है। वित्त विभाग द्वारा ऐसे किसी प्रस्ताव पर सहमति दिए जाने की खबर झूठी और भ्रामक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम राज्य के लोगों को मुफ़्त नहीं, बल्कि सस्ती बिजली देने के पक्षधर हैं और हम लोगों को सबसे कम दर पर बिजली भी उपलब्ध करा रहे हैं। उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए हम इतनी सब्सिडी दे रहे हैं। दूसरे राज्यों में मुफ़्त बिजली देने की बात करना उचित नहीं है।

    मुख्यमंत्री ने यह बात शुक्रवार को बिहार विधानसभा में ऊर्जा विभाग की अनुदान मांग पर चर्चा के बाद कही। ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव जब सरकार का पक्ष रख रहे थे, तभी विपक्ष के कुछ विधायक अपनी जगह से खड़े होकर टोकते हुए दूसरे राज्यों में मुफ़्त बिजली दिए जाने का मुद्दा उठाने लगे।

    उल्लेखनीय है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिजली दरों पर बिहार विधानसभा को संबोधित किया।

    उन्होंने कहा, "...मैं शुरू से ही कह रहा हूँ कि बिजली मुफ़्त में नहीं दी जाएगी। हम इसे बहुत कम कीमत पर उपलब्ध कराते हैं। कुछ राज्य तो इसे मुफ़्त देने की घोषणा करते हैं, लेकिन हमने कभी ऐसा नहीं कहा..."