Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिटी बस के रूट से जुड़ा NMCH, अगमकुआं और छोटी पहाड़ी, अब इन स्थानों पर जाएगी गाड़ी Patna News

    By Akshay PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 16 Oct 2019 03:09 PM (IST)

    पटना सिटी बस अगमकुआं फ्लाईओवर होते हुए पटना साहिब स्टेशन जाएगी। जानें किस रूट से जाएगी बस।

    सिटी बस के रूट से जुड़ा NMCH, अगमकुआं और छोटी पहाड़ी, अब इन स्थानों पर जाएगी गाड़ी Patna News

    पटना, जेएनएन। गांधी मैदान से पटना साहिब स्टेशन जाने वाली बस के रूट में बदलाव हो गया है। अब यह बस अगमकुआं फ्लाईओवर होते हुए पटना साहिब स्टेशन जाएगी। इस बदलाव के कारण लोगों का एनएमसीएच, अगमकुआं और छोटी पहाड़ी जाना आसान हो गया है। एक बैरियर के बाधक बनने के कारण सिटी बस इस मार्ग से वापस नहीं आ पाएगी। वापसी जीरो माइल से धनुकी मोड़ होते हुए होगी। वर्तमान में यह बस धनुकी मोड़, जीरो माइल होते हुए पटना साहिब स्टेशन जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा मार्ग संख्या 555 पर संचालित पटना नगर बस सेवा के रूट में आंशिक परिवर्तन किया गया है। 16 अक्टूबर से परिवर्तित रूट पर मार्ग संख्या 555 की नगर बस सेवा का परिचालन प्रारंभ हो जाएगा। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्र्रवाल ने बताया कि एनएमसीएच और अगमकुआं के यात्रियों की मांग पर नगर बस सेवा के रूट में बदलाव किया गया है। अब नगर बस सेवा से एनएमसीएच, अगमकुआं और छोटी पहाड़ी जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। एनएमसीएच के मरीजों को विशेष रूप से फायदा होगा।

    पहले यह बस पटना नगर बस सेवा की मार्ग संख्या 555 गांधी मैदान-बिस्कोमान भवन-डाकबंगला चौराहा-पटना जंक्शन-राजेंद्र नगर टर्मिनल-धनकी मोड़-जीरो माइल-टेंट सिटी मोड़ होते हुए पटना साहिब स्टेशन तक चलती थी। अब गांधी मैदान-बिस्कोमान भवन-डाकबंगला चौराहा-पटना जंक्शन-राजेंद्र नगर टर्मिनल-शीतला मंदिर फ्लाईओवर-छोटी पहाड़ी मोड़-टेंट सिटी मोड़ होते हुए पटना साहिब स्टेशन जाएगी। गांधी मैदान से पटना साहिब के बीच प्रतिदिन 15 नगर बस सेवा का परिचालन हो रहा है। प्रतिदिन नगर बस में 5500 यात्री सफर करते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner