Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल-तेजस्वी की यात्रा को नित्यानंद राय ने बताया 'घुसपैठिए बचाओ यात्रा', PM के खिलाफ टिप्पणी पर कही ये बात

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 06:28 PM (IST)

    केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा को घुसपैठिया बचाओ यात्रा बताया। उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। राय ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की अमित शाह पर की गई टिप्पणी की भी निंदा की। उन्होंने ममता बनर्जी सरकार पर घुसपैठ रोकने में बाधा डालने का आरोप लगाया।

    Hero Image
    रविवार को केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने की प्रेसवार्ता। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने महागठबंधन के वोटर अधिकार यात्रा को बिहार के लोगों को गुमराह करने के लिए आयोजित यात्रा बताया है।

    राय ने कहा कि राहुल- तेजस्वी की यह यात्रा घुसपैठिया जिसमें रोहिंग्या, बांग्लादेशियों को संरक्षण देने और उसके अवैध मताधिकार को वैध साबित करने का प्रयास है। वोटर अधिकार यात्रा नहीं, घुसपैठिया बचाओ यात्रा है।

    रविवार को प्रेस वार्ता में राय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सिर काटने की चेतावनी देने वाली टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर भी पलटवार किया। महुआ की धमकी को घोर आपत्तिजनक बताते हुए देश को शर्मशार करने वाला बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि अमित शाह के कुशल नेतृत्व देश में घुसपैठियों के लिए एक-एक इंच इलाका मुश्किल ही नहीं नामुमकिन बन चुका है। मैं पश्चिम बंगाल की सरकार को बता देना चाहता हूं कि घुसपैठियों को जिस तरह से आप लोग संरक्षण दे रहे हैं वह जरूर देश के लिए चिंता का विषय है।

    अड़ंगा लगाने का काम कर रही ममता सरकार

    घुसपैठ रोकने के लिए जो केंद्र सरकार ने फुलप्रूफ इंतजाम किया है लेकिन उसमें अड़ंगा लगाने का काम भी ममता बनर्जी की सरकार के द्वारा जारी है। केंद्र सरकार के द्वारा फंड ट्रांसफर करने के बावजूद पश्चिम बंगाल की सरकार भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में रुकावट खड़ी कर रही है, क्योंकि ममता सरकार की ममता घुसपैठियों के प्रति है।

    राहुल गांधी- तेजस्वी यादव ने इस यात्रा के जरिए बांग्लादेशी, रोहिंग्या एवं विदेशी घुसपैठियों को संरक्षण देकर वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाए रखना चाहते हैं। महागठबंधन पर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उनकी दिवंगत मां को गाली गलौज करने के लिए मंच मुहैया कराया गया।

    इतना ही नहीं बिहार के लोगों से नफरत करने वाले विपक्षी नेताओं जिसमें तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टर्लिंग, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का बिहार में अभिनंदन करने के लिए यात्रा आयोजित किया गया।