Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीजेपी ने Voter Adhikar Yatra को बताया 'घुसपैठिया बचाओ यात्रा', राहुल गांधी से कहा- माफी मांगे वरना...

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 02:34 PM (IST)

    केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा को बिहार के लोगों को गुमराह करने का प्रयास बताया। उन्होंने राहुल-तेजस्वी की यात्रा पर घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। राय ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के अमित शाह पर दिए बयान की भी आलोचना की। उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को उनकी अभद्र टिप्पणी के लिए चेतावनी दी।

    Hero Image
    केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

    राज्य ब्यूरो, पटना। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने महागठबंधन के वोटर अधिकार यात्रा की समाप्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार के लोगों को गुमराह करने के लिए आयोजित किया गया यात्रा है।

    राय ने कहा कि राहुल- तेजस्वी की यह यात्रा घुसपैठिया जिसमें रोहंगिया, बांग्लादेशियों को संरक्षण देने और उसके अवैध मताधिकार को वैध साबित करने का प्रयास है। घुसपैठिया बचाओ यात्रा बताया है।

    प्रेस वार्ता में रविवार को राय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सिर काटने की चेतावानी देने वाली टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा पर भी पलटवार किया। राय ने वोटर अधिकार यात्रा को पूरी तरह अराजक यात्रा बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत मां पर अभद्र टिप्पणी को लेकर राय ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को चेतावनी देते हुए कहा कि बिहार की 14 करोड़ जनता गाली-गलौज संस्कृति को कतई बर्दाश्त नहीं कर सकती।

    उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में उबाल और गुस्सा है। बिहार की जनता इसका प्रतिकार करने के लिए तैयार है इसलिए महागठबंधन के लोग कान खोलकर सुन लें। बिहार के लोगों के धैर्य की और परीक्षा लेना बंद कर दें और तत्काल देश के लोगों से अपने बयान के लिए माफी मांगे वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें।

    ममता बनर्जी पर भी बोला हमला 

    गृह मंत्री अमित शाह के सिर काटने की धमकी को घोर आपत्तिजनक बताते हुए देश को शर्मशार करने वाला करार दिया है। उन्होंने कहा कि अमित शाह के कुशल नेतृत्व देश में घुसपैठियों के लिए एक-एक इंच इलाका घुसपैठ के लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन बन चुका है।

    राय ने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल की सरकार को बता देना चाहता हूं कि घुसपैठियों को जिस तरह से आप लोग संरक्षण दे रहे हैं वह जरूर देश के लिए चिंता का विषय है।

    घुसपैठ रोकने के लिए जो केंद्र सरकार ने फुलप्रूफ इंतजाम किया है, लेकिन उसमें अडंगा लगाने का काम भी ममता बनर्जी की सरकार के द्वारा जारी है।

    केंद्र सरकार के द्वारा फंड ट्रांसफर करने के बावजूद पश्चिम बंगाल की सरकार भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में रुकावट खड़ी कर रही है क्योंकि ममता सरकार की ममता घुसपैठियों के लिए है।

    यह घुसपैठिया बचाओ यात्रा है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने इस यात्रा के जरिए बांग्लादेशी, रोहिंग्या और विदेशी घुसपैठियों को संरक्षण देकर वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाए रखना चाहते हैं, ताकि बिहार विधानसभा चुनाव को विदेशी घुसपैठिये प्रभावित कर सकें और उसके बल पर बिहार में राजद और कांग्रेस की नापाक सरकार बन सके।