Bihar Politics: बिहार की जनता ने RJD-कांग्रेस को क्यों नकार दिया? मंत्री नित्यानंद राय ने बताया अंदर की बात
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार की जनता ने राजद और कांग्रेस को नकार दिया है। उन्हें बच्चों के भविष्य के लिए एनडीए सरकार चाहिए। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनकी नीयत में खोट है। उन्होंने कहा कि अब अपराध होने पर तुरंत कार्रवाई होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को मोतिहारी आ रहे हैं जिससे लोग उत्साहित हैं।

राज्य ब्यूरो, पटना। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि सरकार जनता चुनती और बनाती है। बिहार की जनता ने राजद और कांग्रेस को नकार दिया है। जनता का मानना है कि बच्चों के भविष्य के लिए एनडीए की ही सरकार चाहिए, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद प्राप्त है।
नीतीश कुमार की सरकार चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उक्त बातें कहीं। मंत्री ने आगे कहा कि राहुल गांधी बिहार में वोट चोरी की बात कर रहे हैं, दरअसल उनकी नीयत में खोट है। चोरी के लिए उन्हें बधाई।
उन्होंने कहा कि आपराधिक घटनाएं कहीं भी होती हैं, यह दुख की बात है। लेकिन, राजद के शासनकाल में अपराधियों को सरकार का संरक्षण मिलता था। अब कोई घटना होती है तो तुरंत कार्रवाई होती है। अपराधी पकड़े जाते हैं और सरकार उन्हें सजा देती है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 18 जुलाई को मोतिहारी आ रहे हैं। जब भी आए हैं, बिहार को बहुत कुछ दिया है। योजनाओं का शिलान्यास किया है, तो उसका उद्घाटन भी किया है। बिहार के लोगों के लिए खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री फिर यहां आ रहे हैं। लोग उन्हें देखने और सुनने के लिए उत्साहित हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।